अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी को श्रद्धांजलि दी
अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक श्री मनमोहन शाह बट्टी की दिनांक 2 अगस्त 2020 को मृत्यु उपरांत दिनांक 15 अगस्त 2020 को राष्ट्रीय कार्यालय में रखी गई श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य नागरिकों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस मौके पर उनकी पुत्री सुश्री मोनिका शाह, श्यामानंद, कलावती रमेश बकोरिया, विपिन टोप्पो, वरिष्ठ एडवोकेट सिद्धार्थ गुप्ता सहित लगभग डेढ़ सौ पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को ईश्वर सहन शक्ति प्रदान करें इसकी कामना भी ईश्वर से की।
Comments
Post a Comment