संपूर्ण भारतीय ब्राह्मण महासभा और संपूर्ण सनातन धर्म समिति की राष्ट्रीय बैठक आयोजित हुई, महिला सशक्तिकरण को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया- श्रीमती रीता मिश्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष,, महिला मोर्चा

राजधानी भोपाल के छोला मंदिर हनुमान मंदिर पर आज संपूर्ण भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं संपूर्ण सनातन समिति द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में ब्राह्मणों की रक्षा सुरक्षा सहित महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर चर्चा की गई। इस चर्चा में निर्णय लिया गया कि ब्राह्मण समाज कोो संगठन करते हुए समाज केेे अन्य वर्गों कल्याण केे लिए केंांा्सेंांा्ेंांा्ब्ह्ेेंेंांेंांा् संगठन को मजबूत करते हुए भारत में जो भी महिला अशक्त एवं परेशान है उनकी समस्याओं किनारााा टर्न सहित उनको शिक्षित करने के साथ-साथ रोजगार का अवसर प्रदान करेगी ।भविष्य में इस कार्य को मजबूती के साथ किया जाएगा लेकिन इससे पूर्व उनके कार्यों्यों के समाधान के लिए संपूर्ण भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं संपूर्ण सनातन धर्म समिति कार्य करेगी। इतिहास गवाह है कि ब्राह्मणों ने भारतीय समाज के सभी वर्गों के लिए तन मन धन से कार्य किया गया है आने वाले समय में संपूर्ण भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं संपूर्ण सनातन धर्म राजधानी भोपाल ही नहीं प्रदेश ही नहीं पूरे देश में संगठन को मजबूत करके भारतीय समाज को एक करेगी और उनके लिए कौशल विकास कर रोजगार के पूरे अवसर उपलब्ध कराएगी इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता श्री राम बाबू शर्मा ने बताया कि महिलाओं को सशक्तिकरण को लेकर और संपूर्ण भारतीय ब्राह्मण महासभा और ब्राह्मण सनातन समिति को लेकर प्रदेश ही नहीं संपूर्ण भारत में इसका गठन कर देश में लोक हित में कार्य किए जाएंगे देश हित को कार्यों को लेकर यह समिति कार्य करेगी और सब के सम्मान की रक्षा करते हुए देश में एक नया आयाम स्थापित करेगी । इतिहास गवाह हैै कि ब्राह्मण समाज ने संपूर्ण समाज के हित के लिए कार्य किए हैं और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सबके लिए काम करेगी ,एक प्रश्न के पूछने पर श्री राम बाबू शर्मा ने बताया कि जो अपराधी है उसको सजा मिलना आवश्यक है चाहे वह किसी भी समाज का हो जो मनुष्य का आहित करेगा उसको दंड मिलना आवश्यक है चाहे वह किसी भी धर्म और समाज से क्यों ना हो। वही संपूर्णण भारतीय ब्राह्मण महासभा और संपूर्ण सनातन धर्म की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमतीीी रीता मिश्रा  ने बताया कि अभी हमारा संगठन पर ध्यान है प्रदेश मध्य प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में संगठन को मजबूत कर आगामी रूपरेखा को तैयार किया जाएगा जिसमें सभी वर्ग और धर्म की महिलाओं को कौशल विकास का रोजगार देने की हमारी योजना है सरकार की मंशा अनुरुप महिला सशक्तिकरण को लेकर हम आगे बढ़ेंगे यही हमारा विचार है। इस अवसर पर डॉक्टर श्रीमती सोनू शर्मा प्रदेश अध्यक्ष संपूर्ण भारतीय ब्राह्मण महासभा और संपूर्ण सनातन धर्म श्रीमती दीपाली तिवारी प्रदेश प्रभारी बृजेश तिवारी अमित मिश्रा और रमा शंकर दुबे वरिष्ठ ब्राह्मण कार्यकर्ता प्रभा कांत शर्मा वीरेंद्र बढ़ गया सचिव अशोक कटारे उपाध्यक्ष तथा संपूर्ण भारतीय ब्राह्मण महासभा और संपूर्ण सनातन धर्म के संस्थापक संरक्षक पंडित गोविंद दास जी व्यास के पुत्र श्री बृजेश व्यास राष्ट्रीय अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित थे। आज इस बात का विशेष महत्वव था कि वर्तमान परिस्थितियों में महिला सशक्तिकरण की जो दशा और दिशा चल रहीी है वह ठीक नहींं है भारत सरकार और प्रदेश सरकार महिलााा सशक्तिकरण  लेकर गंभीर जरूर है लेकिन उसके परिणाम जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रहा है महिलाओं की आर्थिक स्थितिि के उनका स्तर सुधरने का नाम नहीं ले रहा है संपूर्णण भारतीय ब्राह्मण समाज महासभा और संपूर्ण सनातन इस दिशा में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने कार्य करेगी। यह बात प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्रीमती सोनूू शर्मा इन्दौर ने मीडिया से चर्चाा करते हुए कही।  


 


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया