विनायक वेंचर एसोसिएट का उद्घाटन हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया, एसोसिएट के मालिक सौरभ चौधरी ने आत्मनिर्भर अभियान के लिए जरूरतमंदों की सहायता की पहल की
राजधानी भोपाल के फाइन एनक्लेव कोलार रोड पर विनायक वेंचर एसोसिएट का उद्घाटन हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामेश्वर शर्मा द्वारा किया गया
विनायक एसोसिएट के मालिक श्री सौरभ चौधरी द्वारा गरीब मजदूर जरूरतमंद लोगों के आर्थिक सहायता हेतु बैंकों से ऋण दिलाने के लिए इसकी शुरुआत की गई है विनायक वेंचर एसोसिएट के उद्घाटन के उपरांत विधायक श्री शर्मा ने बताया कि श्री सौरभ चौधरी द्वारा जो जरूरतमंद लोगों के लिए ऋण दिलाने का काम किया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय है इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आत्मनिर्भर अभियान के तहत जरूरतमंदों की सहायता के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है उसमें यह विनायक वेंचर एसोसिएट एवं भूमिका निभाएगी
वही श्री नितिन दुबे ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की भावनाओं के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कई कार्य किए जा रहे हैं जिससे देश के लोग जहां आत्मनिर्भर बनेंगे वही जरूरतमंदों को रोजगार भी मिलेगा श्री सौरभ चौधरी द्वारा जो यह कार्य ऋण दिलाने का किया जा रहा है उसकी अहम भूमिका साबित होगी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सहित श्री सौरभ चौधरी के मित्रगण उपस्थित थे इससे पूर्व हवन पूजन करके श्री सौरभ चौधरी परिवार ने ईश्वर से प्रार्थना की कि जरूरतमंद लोगों की सहायता यहां से उपलब्ध हो
वही विनायक वेंचर एसोसिएट के मालिक श्री चौधरी ने बताया कि हमारा उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सभी वर्गों को सहायता पहुंचाना है।
Comments
Post a Comment