विधानसभा में अवैध नियुक्तियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की फाइल नहीं होगी बंद, राज्यसभा का चुनाव 19 को विधानसभा सचिवालय ने सभी विधायकों को भेजी सूचना
मध्यप्रदेश विधानसभा मेेंअवैध नियुक्तियोंोंो कोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोो लेकर सन 2015 में विधानसभा सचिवालय द्वारा एफ आई आर दर्ज कराई गई थी। जो विधानसभा में अधिकारियों और कर्मचारियों की अवैध नियुक्तियों लेकर हुई थी।क्तो्त्तो््तो्त्तो्त्न इन अवैध नियुक्तियों को लेक को जो मामला र्जो्ज्जो््जो्ज्जो्जो्ज्््ज्जो्मामला पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी और नियुक्त किए गए 17 कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ विचाराधीन हैं इस मामले को लेकर कमलनाथ सरकार ने इसको राजनीतिक मामला मानते हुए खत्म करने का प्रस्ताव विधि विभाग को जहां दिया था जो विधानसभा सचिवालय को भेजा था। चूंकि विधानसभा सचिवालय ने ही सचिवालय को भेजी गई कमलनाथ सरकार द्वारा फाइल को लौटाआते हुए इस केस को वापस लेने से मना कर दिया था। वर्तमान भारतीय जनता पार्टी सरकार इस मामले को खत्म करने के मूड में नहीं है और माफी भी नहीं देना चाहती है अब यह मामला कोर्ट में संविधान अनुसार चलेगा
। जिससे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है। जबकि 19 जून को राज्यसभा के लिए श्री दिग्विजय सिंह कांग्रेश की ओर से प्रत्याशी हैं दूसरे प्रत्याशी श्री फूल सिंह बरैया हैं वही भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और श्री सुमेर सिंह सोलंकी प्रत्याशी हैं राज्यसभा के लिए होने वाले मतदान का समय 19 जून को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक रहेगा इसके लिए सभी विधायकों को विधानसभा सचिवालय द्वारा संदेश जारी कर दिया गया है अब देखना यह है कि उपरोक्त विषय में 19 तारीख को क्या परिणाम आने वाले हैं 2 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का 11 राज्यसभा सदस्य नियुक्त होना संभावित है वही तीसरी सीट के लिए फूल सिंह बरैया और सुमेर सिंह सोलंकी के बीच मुकाबले की संभावना है अब देखना है कि बहुजन समाज पार्टी समाजवादी पार्टी और निर्दलीय विधायक हैं वह अपना मत किस सदस्य को देते हैं जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अपनी रणनीति पर काम कर रही है।
Comments
Post a Comment