ठगी के मामले में कम्यूटर कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष के बेटे के साथ हुई थी ठगी

श्रीविकृमादित्यसिंह  पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह के पुत्र  ने  पुलिस को एक शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि एम पी नगर स्थित एक निजी कम्यूटर कारोबारी संचालक,  वुड्स सिस्टम, श्री प्रकाश चंद गुप्ता जो कि उनके परिचित हैं उन्होंने ‌सन २०१६ बताया कि उन्हें अपने कम्यूटर कारोबार में इवेन्ट कराना है इसके लिए उनके पास पैसा रूपया नहीं है और चूंकि श्री प्रकाश चंद गुप्ता उनके परिचित और घर-परिवार की तरह आना जाना लगा रहता था इसलिए उन्हें दिनांक १८मार्च२०१६और१७अर्पल२०१६को२करोड८०लाख रूपये मैंने दिए थे।इस राशि के लेन-देन के एर्गीमेन्ट अनुबंध के अनुसार उन्होंने यह राशि मुझे समय पर वापिस नहीं की तथा टालमटोल करने लगे। पुलिस को दिए शिकायती आवेदन पत्र कमला नगर थाने ने १८मार्च सन् २०२०को बैंक साक्ष्य की बिना पर श्री प्रकाश चंद गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए कमला नगर पुलिस ने सोमवार को श्री गुप्ता को एमपी नगर में आफिस जातें वक्त गिरफ्तार कर लिया।ठगी के इस मामले में कोर्ट ने श्री प्रकाश चंद गुप्ता को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया