स्वदेशी जागरण मंच ने गलवान में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि ,चीनी उत्पादों के बहिष्कार की ,की अपील -श्री चंद्रशेखर सिंह, डॉक्टर यदुनाथ पाठक एवं प्रीति डाबी

राजधानी भोपाल में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आज बीमा कुंज कोलार क्षेत्र में बलवान क्षेत्र में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के श्री चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि चीन भारत सीमा के गलवान क्षेत्र में जो भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं उनकी शहादत यूं ही जाया नहीं जाएगी उन्होंने जो भारत के लिए कुर्बानी दी है वह भारत हमेशा याद रखेगा इस अवसर पर श्री चंद्रशेखर सिंह ने भारत की जनता से अपील की है कि चीन द्वारा उत्पादित वस्तुओं का बहिष्कार करें तथा जो अभी तक चीन के उत्पादों को आपने खरीदा है या घर में इस्तेमाल कर रहे हैं वह ठीक है लेकिन अब वक्त आ गया है कि चीन के किसी भी चीज को ना खरीदे न इस्तेमाल करें यही भारतीय सेना के शहीदों के लिए श्रद्धांजलि होगी वही स्वदेशी जागरण मंच की कार्यकर्ता श्रीमती प्रीति डाबी ने कहा कि भारत को स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करना चाहिए और देश के लिए जो शहीदों ने कुर्बानी सैनिकों ने दी है उसका हमें सम्मान करना चाहिए वही डॉक्टर यदुनाथ पाठक ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो भारत आत्मनिर्भर अभियान की शुरुआत की है उसके अनुसार हमें अपने बल पर वस्तुओं का निर्माण कर स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए, डॉ हाा  डॉक्टर श्री पाठक ने जनता से कहा कि मैं आज आपसे अपील करता हूं कि भारतीय लोग चीन में बने उत्पादों को इस्तेमाल ना कर भारत में ही निर्मित वस्तुओं का उपयोग करें और जितना जल्दी हो सके चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें यही हमारी बलवान में शहीद हुए सैनिकों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उल्लेखनीय है कि श्री चंद्रशेखर सिंह स्वदेशी जागरण मंच के तहत गांधी जी के विचारों को लेकर राजधानी भोपाल सहित प्रदेश में गांधी आलय विचार संघ के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन का जहां वितरण कर रहे हैं वही किसी न किसी समाज की सेवा में वह निरंतर लगे हुए हैं। राजधानी के भोपाल बीमा कुंज कोलार क्षेत्र में बलवान में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए स्वदेशी जागरण मंच के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे जिनमें डॉ० यदुनाथ पाठक सहसंयोजक भोपाल गिरिराज तोमर विचार विभाग प्रमुख अमित सिंह प्रमुख से संपर्क सतपाल शर्मा सह संपर्क प्रमुख सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया