श्री रवि धुर्वे को उन्नति शील आदिवासी युवा महासभा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष पद से निष्कासित किया गया- श्री आरके इनवाती*सूर्या* संरक्षक और प्रभारी मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश उन्नति शील आदिवासी युवा महासभा कल्याण समिति के संरक्षक और प्रदेश प्रभारी श्री आरके इनवाती पी सूर्या ने बताया कि कुछ समय पहले प्रदेश का अध्यक्ष श्री रवि धुर्वे को नियुक्त््त्त्् मनोनीत कियाा किि गया था लेकिन श्री रवि धुर्वे प्रदेश कार्यालय के और समिति के आदेशों निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे इसलिए उन्हें 1 जून 2020 से निष्कासित किया जाता है। श्री धुर्वे से बार-बर कार्यालय में उपस्थित होकर इस कोरोनावायरस के दौरान जन सेवा के कार्यों के लिए बोला गया तथा उन्हें कई निर्देश भी दिए गए लेकिन उन्होंने समिति के नियम अनुसार आदेशों का पालन नहीं किया जिससे समिति की कार्यप्रणाली में बाधा पड़ी अतः उन्हें समिति के नियमानुसार निष्कासित किया जाता है अतः कोई भी व्यक्ति संस्था श्री रवि धुर्वे को आज से किसी भी प्रकार की समिति से संबंधित कार्रवाई को अनुचित माने तथा समिति से उनका आज से कोई संबंध नहीं है इसलिए उनके क्रियाकलाप की जवाबदारी उनकी स्वयं की रहेगी समिति से इस संबंध में कोई भी उनका वास्ता नहीं रहेगा
Comments
Post a Comment