शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार दो-तीन दिन में,९सिंधिया समर्थकों को मिलेगी मंत्री मंडल में जगह,कुल २४मंर्ती लें सकते हैं शपथ
मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार ३-५दिन में हो सकता है क्योंकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली पहुंच गए हैं जहां उनकेे व्दारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा और अमित शाह से चर्चा उपरांत मंत्रीयो की सूची फायनल हो जाएगी।
थेइस सूची में सिंधिया समर्थकों के नौ नाम है जो मंत्री बनाए जा सकते हैं वही कुल२४मंर्तियो को २से३दिन में मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा।जिन नामों की चर्चा है उनमें नौ सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री और विधायकों के नाम है।
Comments
Post a Comment