राजनीतिक फिल्म* दलबदल * का ट्रेलर जारी फिल्म रिलीज बाकीपूर्व मंत्री बालेंद्र शुक्ला ने थामा कांग्रेस का पुनः दामन, श्रीमती गुंजा जाटव ने ग्वालियर चंबल संभाग के डबरा से ठोका प्रत्याशी का दावा
मध्य प्रदेश की राजनीति दिनों दिन करवट बदल रही है अभी कुछ दिन पहले कांग्रेश छोड़कर ज्योतिराज सिंधिया के नेतृत्व में 22 विधायकों ने जहां भारतीय जनता पार्टी का दामन संभाला वहीं भारतीय जनता पार्टी शिवराज सरकार बनने के बाद कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में गए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू फिर लौटकर कांग्रेसमें वापस आ गए हैं और आज ग्वालियर चंबल संभाग के नेता पूर्व मंत्री श्री बालेंद्र शुक्ला 10 साल भारतीय जनता पार्टी में रहने के बाद आज कांग्रेस में शामिल हो गए
श्री शुक्ल स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के साथ में अपनी राजनीति कर रहे थे 73 साल की उम्र में पुनः कांग्रेसमें वापस लौट आए हैं दोनों दलों में वरिष्ठ नेता इधर से उधर होने में लगे हैं जिससे मध्य प्रदेश की राजनीति में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व गर्माहट पैदा हो गई है। बताया जाता है कि मध्य प्रदेश कांग्रेसमें 24 विधानसभाओं को लेकर प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन उन्हें प्रत्याशी चयन के लिए बहुत मशक्कत करना पड़ रही चंबल ग्वालियर संभाग के डबरा क्षेत्र में पूर्व में महिला बाल विकास मंत्री कांग्रेस के नेता थे विधानसभा चुनाव के समय डबरा क्षेत्र से एक और महिला ने टिकट मांगा था जिनका नाम है
श्रीमती गुंजा जाटव पति श्री नरेंद्र जाटव वह फिर से कांग्रेसी टिकट आगामी विधानसभा चुनाव में मांगने जा रही हैं श्रीमती गुंजा जाटव की पारिवारिक पृष्ठभूमि कांग्रेश की रही है उनके ससुर श्री जाटव कांग्रेसमें ग्वालियर जिला कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारी भी रहे हैं उनका रिकॉर्ड भी बताया जाता है कि कांग्रेस के समर्पण पूर्ण रहा है वह फिर से अपनी दावेदारी डबरा क्षेत्र से मध्य प्रदेश के मुखिया कमलनाथ के सामने प्रस्तुत कर चुकी हैं साधारण और सौम्य स्वभाव की श्रीमती गुंजा जाटव का दावा है कि यदि कांग्रेस मुझे पहले ही टिकट दे देती तो आज यह नौबत नहीं आती लेकिन अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है यदि कांग्रेस पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं विश्वास दिलाती हूं कि कांग्रेश को यह सीट जीतकर बताऊंगी अब देखना यह है कि कांग्रेश संगठन श्रीमती गुंजा जाटव को कितनी तवज्जो देती है और ऐसे ही और प्रत्याशियों का चयन कैसे और किस तरह से करती है। श्रीमती गुंजा जाटव विगत 10 वर्षों से कांग्रेसमें सक्रिय भूमिका निभा रही हैं जो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को ज्ञात और विदित है
श्री मती गुंजा जाटव बीए स्नातक होने के साथ-साथ समाज सेवा में भी सक्रिय हैं वह कई सामाजिक संगठनों में भी पदाधिकारी हैं उनकी प्रोफाइल भी मजबूत बताई जाती है निर्णय कांगरे संगठन को लेना है,? यदिि कांग्रे श्रीमती गुंजााा जाटव टिकट देती है तो वह छोटे डिब्बे में पैक वाला, बडा धमाका साबित हो सकती है।
Comments
Post a Comment