नगर निगम की गाड़ी में सवार लोगों ने लूटा एक गरीब राहगीर को ,यह घटना इंदौर शहर की बताई जाती है, लॉक डाउन का डर दिखाकर
कोरोनावायरस दौर में लोग दाने-दाने को मोहताज और परेशान जहां हैं वही एक गरीब व्यक्ति सड़क से अपने परिवार का सामान लेकर जा रहा था नगर निगम के कुछ कर्मचारियों ने इस व्यक्ति का सामान इस तरह लूटा की कोरोनावायरस क्लॉक डाउन का पूरा उपयोग करते हुए उन्होंने उसको डराया और उसकी मोटरसाइकिल से उसका सामान छुड़ाकर नगर निगम की गाड़ी में रखा
फोटो से ऐसा प्रतीत होता है कि नगर निगम के कर्मचारी जनसेवा कम खुद की सेवा में ज्यादा लगे हुए हैं इन फोटो को देखकर ऐसा लगता है कि उनका मिशन जनता की सेवा ना होकर उनको लूटना और परेशान करना ही है वह गरीब व्यक्ति हाथ जोड़कर बार-बार मिन्नतें कर रहा है केसर में अब लाल डॉन का पूरा पालन करूंगा आप मुझे क्षमा करिए लेकिन नगर निगम के कर्मचारी उसका सामान लेकर गाड़ी में रख कर निकल लेते हैं और वह बेचारा हाथ जोड़कर गिर वार्ता खड़ा ही रहता है। वह कर्मचारी नगर निगम के कौन थे कहां से आए थे क्या थे यह तो ज्ञात नहीं हो सका लेकिन जो फोटो है उसमें नगर निगम के गाड़ी साफ नजर आ रही है अब इस पर नगर निगम इंदौर को ही निर्णय लेना है कि वह लोगों की मदद करना चाहती है या लोगों को लूटना चाहती है?
Comments
Post a Comment