नगर निगम भोपाल ने स्पा सलून संचालिका नीलम खंबानी से किया समझौता ,किए गए 50,000 रुपए जुर्माने का चेक किया वापस,। एएच ओ अजय श्रवण का कमाल, लिया मामला संभाल
नगर निगम के जॉन 8 के ए एच ओ अजय श्रवण ने 10 जून 2020 गुरुवार को मालवीय नगर वार्ड 34 के एक पोलिस स्पा सलून पर ₹50000 का जुर्माना किया था
जिसकी खबर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर 2 दिन से चल रही थी लेकिन नियम विरुद्ध और कोरोनावायरस महामारी के इस दौर में परेशान व्यापारियों के साथ ऐसा सलूक ठीक नहीं था। आज जब नगर निगम कमिश्नर श्री पवन सिंह से मीडिया ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मैंने स्पा सलून की फाइल मंगा कर उसको देखा है, ,स्पा सलून संचालिका का चेक वापस करने जा रहे हैं ।वही जब मीडिया के कुछ लोग आज दिनांक १३/ 6/ 2020 पॉलिश स्पा सलून की संचालिका से मिलने पहुंचे तो पॉलिश स्पा सलून की संचालिका श्रीमतीी नीलम खंबानी ने बतायाा कि हमारा समझौता नगर निगम से हो चुका है और उन्होंने हमारा चेक भी वापस कर दिया है।
लेकिन मेरी और मेरी संस्थान की जो छवि धूमिल हुई है वह वापस नहीं आ सकती ले,इसके बावजूद में नगर निगम कमिश्नर की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे चेक वापस देकर समझौता किया है और मुझे छूट दी है, मैं नगर निगम को धन्यवाद देती हूं। लेकिन जिस तरीके से एएचओ ने इतना बड़ा जुर्माना लिया जो उचित नहीं था, क्योंकि कोरोनावायरस महामारी के लॉकडाउन में संस्था द्वारा लाइसेंस को रिन्यू नहीं कराया गया लेकिन मैंने जब बताया कि सरकार ने तो सितंबर महीने तक प्रत्येक कार्य में छूट दी हुई है और मैं नियम अनुसार कार्य कर रही हूं। जब नगर निगम या जिला प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस महामारी और किसी भी तरीके का इतना बड़ा जुर्माना लिया जाना जब चर्चा का विषय बना क्योंकि इतने बड़े जुर्माने की आदेश भी नहीं है। पोलिस स्पा सलून की संचालिका सुश्री नीलम खम्बानी ने बताया कि हेयर स्पा सलून एसोसिएशन ने मेरा साथ नहीं दिया जिसकी कमी मुझे बहुत खली है और जिस तरीके से नगर निगम के ए एच ओ अजय श्रवण ने कार्रवाई की है उससे मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इस कार्रवाई से मेरी और मेरी संस्था की छवि जहां खराब हुई है वही नगर निगम की कार्यप्रणाली भी उचित नहीं थी लेकिन अब चुकी समझौता हो गया है इसलिए मैं नगर निगम के कमिश्नर और नगर निगम के अधिकारी को शुक्रिया अदा करती हूं मैंने लाइसेंस रिन्यू के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है जिसे नगर निगम रीी्ीीीी्नुु्ुुुु्ुीी्ीीीी त्वरित कार्रवाई कर कर मुझे सहयोग प्रदान करें यही मेरी इच्छा है।
Comments
Post a Comment