मध्य प्रदेश आबकारी आयुक्त ने शराब विक्रय का कार्य सिर्फ पुरुपकर्मियों द्वारा ही कराने के आदेश जारी। वहीं भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 300000 प्लस हुई
मध्य प्रदेश के आबकारी आयुक्त श्री रमेश चंद्र दुबे न एक आदेश जारी करके कहा ह कि मध्य प्रदेश की शराब दुकानों पर जो शराब कर्मी बिठाए जा रहे हैं अब शराब की दुकानों पर सिर्फ पुरुष ही शराब बकरे का कार्य करेंगे उल्लेखनीय है कि जिस दिन से मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा था उन दुकानों पर महिला कर्मियों को भी लगाया गया था मीडिया में महिला कर्मियों से शराब बकवास जाने की खबरों को लेकर शासन ने गंभीरता से लेते हुए यह आदेश जारी किया है शासन ने मीडिया में छपी और सोशल मीडिया पर आई खबरों को देखते हुए जो निर्णय लिया है वह सराहनीय है आपकारी विभाग आगे भी इन बातों का ध्यान रखेगा यही जनता की अपेक्षा है क्योंकि ऐसे कार्यों की वजह से सरकार की छवि धूमिल होती है सरकार को इन बातों पर ध्यान देना चाहिए। वहींींीं द कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप भारत मेंेंें दिनों दिन बढ़ता जा रहाा है प्राप्त जानकारीी जानकारीी के अनुसार भारत में कोरोनाा संक्रमि लोगों की संख्या 300000 के पार पहुंच चुकी है वहींीं मध्यप्रदेश मे यह संख्या बढ़कर 10900 क्लस चल रही है।
Comments
Post a Comment