कोरोनावायरस ओं की संख्या देश में 340000 प्लस जहां हुई वहीं 19845 1 दिन में मिले मरीज, बाबा रामदेव सहित अन्य लोगों पर दो थानों में f.i.r. और परिवाद दर्ज
देश में कोरोनावायरस महामारी के संक्रमितओं की संख्या जहां 540000 प्लस हो गई है वही पिछले 1 दिन में सबसे ज्यादा 19, 845 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि करीब 300000 लोग ठीक हो चुके हैं वही मृत्यु दर 3% है जबकि डबलिंग रेट 19 दिन में हुआ है रिकवरी रेट 58% से अधिक है सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में मौतों की संख्या कुछ कम हुई है। संशोधित प्रोटोकॉल के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय भारत ने अपने जारी आदेश में बताया है कि डेक्सामेथासोन का इस्तेमाल मिथाइलप्रेड़नीसोलनके विकल्प के रूप में मॉडरेट वह गंभीर लक्षणों व ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत वाले मरीजों के इलाज में किया जाएगा इससे कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज सुव्यवस्थित तरीके से हो सकेगा। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमित इलाज की दवाई का दावा करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ जहां एक एफ आई आर दर्ज हुई है वहीं दूसरी ओर एक थाने में परिवार भी दायर किया गया है बताया जाता है कि योग गुरु बाबा रामदेव और निम्स विश्वविद्यालय के चेयरमैन सहित अन्य कई व्यक्तियों के खिलाफ ज्योति नगर थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है वहीं गांधी नगर थाने में इस मामले को लेकर एक परिवाद ही दर्ज किया गया है इन दोनों प्रकरणों में पुलिस का नजरिया अलग अलग नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव द्वारा विगत दिनों कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए कोरोनावायरस कोरोनिल नामक दवाई पेश की गई थी। और दावा किया गया था कि इस दवाई से 100 फ़ीसदी कोरोनावायरस किया जा सकता है जिसे भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने रोक लगा दी है इसकी जांच के उपरांत थी आदेश पर निर्णय लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment