कोरोना विषाणू किन-किन चीजों पर, कितनी कितनी देर तक, रहता है इसका असर* देखें और जाने *कलेक्टर मनीष सिंह का आदेश
इंदौर के कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने अपने आदेश में बताया है कि कोरोनावायरस महामारी किन-कन चीजों पर कितनी कितनी देर तक रहता है इस आदेश की कॉपी इस समाचार के साथ संलग्न है जिसे देखकर आप पता लगा सकते हैं कि पेपर, धातु , कांच, लकड़ी, स्टील आदि पर कितने से कितने समय तक कोरोनावायरस का असर रहता है क्योंकि इस महामारी का जो दौर चल रहा है उसमें सभी लोग एटीआर बढ़ते हुए विशेष ध्यान रखें जिससे आपका जीवन सुरक्षित रह सके।
Comments
Post a Comment