चीन के कोरोनावायरस शोध विशेषज्ञ डाक्टर ली वेनलियांग ने कोरोनावायरस संक्रमितों के लिए चाय के सेवन को अमृत बताया था । भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या २९००००प्लस और मध्य प्रदेश में १०५४०प्लस हुई।

विश्व में फैली कोरोनावायरस महामारी के इलाज के लिए पूरी दुनिया के वैज्ञानिक डॉक्टर्स और आयुर्वेदिक के ज्ञाता भले ही खोज करने में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक तो छुपा किसी के पास उपलब्ध नहीं हुआ है जबकि प्रत्येक देश के विशेषज्ञ दवा खोज लेने का दावा करने में लगे हैं लेकिन कोई मुकम्मल इलाज अभी तक किसी ने दुनिया के सामने नहीं रखा है जिसकी वजह से पूरी दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमित ओं की संख्या जहां बढ़ती जा रही है वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है लेकिन इसके बावजूद भी कोशिश जारी हैं भारत के योग गुरु बाबा रामदेव ने गिलोय और अश्वगंधा के रूप में शोध कर इसके परीक्षण का दावा किया है जिससे  ासंर्कमितोात्रों्रो्रों्र्रों्रो्रों््रो्रों्फायदा हुआ है और वह शीघ्र ही इसको बाजार में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं वही आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बना काढ़ा भी कहीं-कहीं कारगर साबित हो रहा है विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों ने बताया है कि इसके लक्षण देखना जरूरी नहीं है और यदि दिखते हैं तो फिर भी बुखार खांसी जुकाम और हाथ पैरों में दर्द होने पर अपनी जांच अवश्य कराएं ,जांच के उपरांत आने वाले नेगेटिव और पॉजिटिव रिपोर्ट के अनुसार आगे अपना इलाज कराएं। अदरक और जड़ी बूटियों से बनी चाय के दिन में तीन से चार बार सेवन करना भी इस संक्रमण से बचाव का एक उपाय चाइना के ही एक डॉक्टर ली वैनलियांग इस सत्य को कोरोना संक्रमित केस हिस्ट्री अध्ययन में बताया है कि यदि संक्रमित दिन में तीन बार अगर चाय पीते हैं तो वह भी ठीक हो सकते हैं जिनको संक्रमण नहीं है वह भी अभी चाय का सेवन करते हैं तो उन्हें यह संक्रमण बिल्कुल भी छू नहीं सकता है चाइना के वहान में इसी पद्धति को अपनाकर वहां क्षेत्र को करोना मुक्त किया गया है चीन ने ली वैनलियांग को सजा से दंडित किया था उनके दावा को दुनिया के सामने ना लाया जाए लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर ली वैनलियांग ने अपने अध्ययन से इस बात की पुष्टि कर दी थी उन्होंने बताया था कि चाय में तीन प्रकार के तत्व होते हैं जो संक्रमित और लोगों को बचा सकते हैं अमेरिका के सीएनएन न्यूज़ चैनल ने बताया है कि कोरोनावायरस के विशेषज्ञ ली वैनलियांग ने अपनी मृत्यु से पूर्व चाय में पाए जाने वाले तीन तत्वो    १ मेथीलाक्सीथिन २ थिओर्बोमाइन ३ थिओफीलाइन  (methylaxathine,. Theobromine ,and theophylline) मैं बताया था कि चाय में जो कैफ़ीनन होता है वही मैथिलीलॉक्थिन होता है तथा जो दो तत्व है वह भी चाय में ही पाए जाते हैं। यदि कोई व्यक्ति दिन में तीन बार चाय पीता है तो उसे कोरोनावायरस की शिकायत नहीं होगी यदि कोई संक्रमित है तो भी चाय संक्रमण को खत्म कर देगी।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया