अखिल गोंडवाना राज की रक्षक वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को श्रद्धा के साथ मनाने की अपील-श्री नीलकरण राजठाकुर एवं आर के इनावती*सूर्या*

अखिल भारतीय राजगोंड महासभा एवं उन्नति शील आदिवासी युवा महासभा कल्याण समिति द्वारा कल 24 जून 2020 को संपूर्ण देश में आदिवासियों की रक्षक रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस   को श्रद्धा के साथ मनाने की अपील सभी आदिवासी समाज बंधुओं से की है। अखिल राज गोंड महासभा के अध्यक्ष श्री नील करण राज ठाकुर नीलू ने आदिवासी समाज बंधुओं से अपील की है कि वह आज से 500 वर्ष पूर्व आदिवासियों की जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए दुश्मनों से जान जोखिम में डालकर लड़ी थी उनकी कुर्बानी आदिवासी समाज कभी भी भूल नहीं सकता इसलिए हम संकल्प लें कि हमारी आदिवासी बहनों को पढ़ा लिखा कर सशक्त करें । श्री नीलकंरण राज ठाकुर ने आगे कहा कि आदिवासी भाई इस नारे के साथ की *बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ *तथा सभी आदिवासी भाई *सबके साथ, सबका विकास *के नारे का भी पालन करें और आदिवासी समाज जात-पात ऊंच-नीच सब भूलकर मोतियों की तरह एक माला में अपने आप को फिरो कर आदिवासी समाज की रक्षा के लिए रानी दुर्गावती की बलिदान दिवस पर एकता संकल्प लें। वही उन्नति शील आदिवासी युवा महासभा कल्याण समिति के प्रमुख श्री आर के इनावती सूर्या ने समाज के बंधुओं से कहा है कि वह आदि समाज के विकास और उन्नति के लिए एक छतरी के नीचे इकट्ठा हो तथा 24 जून 2020 को आदिवासी समाज की प्रतीक रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को आदिवासी समाज की रक्षा के लिए अपने अपने क्षेत्र तहसील ग्राम जिले में इस संकल्प के साथ मनाएं की अतीत में आदिवासियों के साथ जो सरकारों ने ध्यान नहीं दिया है वह वर्तमान में और आने वाले समय में हमारी एकजुटता को देखकर आदिवासी समाज के विकास के लिए काम करें यदि हमारी एकता नहीं होगी तो हमारे समाज का हंस में जो वर्षों से होता चला रहा है वह होता रहेग इसलिए मेरी सारे आदिवासी भाइयों से खासतौर से युवाओं से अपील है कि वह रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस से यह संकल्प लें कि आदिवासी विकास के लिए और एकता के लिए अपना जीवन रानी दुर्गावती की तरह निछावर करेंगे ।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया