आत्मनिर्भर भारत के अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी 138 वर्चुअल कॉन्फ्रेंस और वर्चुअल रैलियां निकालेगी, 10 जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे शुरुआत- श्री विष्णु दत्त शर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर संपूर्ण देश में आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया जाएगा इस अभियान के तहत मध्य प्रदेश के सभी जिलों के गांव स्ट्रक्चर और पोलिंग बूथों तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकार की उपलब्धियों के बारे में और भारतीय जनता पार्टी के कार्यों के बारे में बताया जाएगा यह अभियान घर-घर तक 2 -2 लोगों की टोली में जाकर बताया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि मदन मोदी जी की नेतृत्व में और उनकी नेतृत्व क्षमता में इतनी दम है कि देश ने ही नहीं वरन पूरी दुनिया ने उनकी नेटवर्क क्षमता को माना है और देश की छवि पूरी दुनिया में बनी है अब हम कोरोना वायरस महामारी के उस दौर से गुजर कर आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर हो रहे हैं जिससे देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत हो सके तथा शोधीसी बनाओ स्वदेशी अपनाओ के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं हमारी प्राथमिकता है कि हर कमजोर वर्ग गरीब किसान मजदूर और मध्यम वर्ग भी सभी को लाभ मिले उनकी समस्याओं को लेकर हम गंभीर हैं हमारे प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा भी चिंतित हैं आने वाले दिनों में भारत की जनता को गर्व होगा कि श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी देश को विकास की ओर ले जा रही है वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने जो उपलब्धियां प्राप्त की हैं वह सबके सामने हैं जिनमें प्रमुख रूप से कश्मीर से धारा 370 का हटाया जाना 8 करोड़ लोगों को उज्जला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जाना वही राम मंदिर का निर्माण की रास्ते को साफ करना राम मंदिर निर्माण का ट्रस्ट बनाकर मंदिर का निर्माण प्रारंभ किया जा चुका है वही सीएए पर भी वह बोले की देश में नागरिकता कानून की जरूरत थी जिसस प्रत्येक भारतीय नागरिक को उसका हक और अधिकार मिल सके लेकिन विपक्ष ने इस मामले में राजनीति कर देश की जनता को भ्रमित किया जो उचित और ठीक नहीं था हम संवैधानिक तरीकों से भारत के विकास में लगे हुए हैं लेकिन विपक्ष हर मुद्दे पर राजनीति कर रहा है यह हम देश की जनता को अपने अभियान के तहत बताएंगे
वहीं उन्होंने कहा कि 10 तारीख को केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी मध्य प्रदेश आएंगे और उनके हाथों से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में चार लाक डाउन हुए हैं और पांचवा अनलॉक डाउन है जिसको हमने कुछ नियमों और शर्तों के साथ जनता के लिए खोला है ।जिसका उन्हें पालन करना चाहिए यह उनके भले के लिए ही है देश की आवाम ने मोदी जी के नेतृत्व में पूरा सहयोग दिया और उसका पालन किया जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं
वहीं उन्होंने कोरोनावायरस वारियर्स स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी डॉक्टरों पुलिसकर्मियों सहित सभी को धन्यवाद प्रेषित किया और कहा कि जनता भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास कर रही है तभी हमारा संगठन आज दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है
जिस पर हमें गर्व है हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता जनता की सेवा में लगा हुआ है जिसमें हम प्रत्येक वर्क ख्याल रख रहे हैं और जरूरतमंदों को राहत और सहायता पहुंचा रहे। फोन के द्वारा प्रेस वार्तालि जाने के दौरान कई पत्रकारों ने उनसे विभिन्न प्रश्नों पर विचार जाने जिस पर उन्होंने सटीकता से अपने विचारों और भारतीय जनता पार्टी और सरकार के विचारों को स्वतंत्र रूप से रखा। प्रेस वार्ता में विशेष रुप से श्री बंसी लाल जी लोकेंद्र पाराशर और बृजेश लुणावत आदि मंच पर उपस्थित थे। प्रेस वार्ता के दौरान सोशल डिस्टेंस नर्सिंग कब पूर्ण तरीके से पालन किया गया।
Comments
Post a Comment