15 जून से खुलेंगे सभी धर्म स्थल धर्मगुरुओ और अधिकारियों के बीच हुई बैठक में हुआ फैसला ,शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने की अपील- सभी लोग करें सरकार के आदेशों- निर्देषों का पालन

भोपाल के शहर काजी सैयद मुस्ताकअली नदवी साहब ने बताया कि धर्मगुरुओं और सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक होने के बाद 15 जून से सभी धर्म स्थल खोले जाने का निर्णय जहां लिया गया है वहीं शहर की मस्जिदों में नमाज अदा किए जाने का फैसला लिया गया है, जिसमें नमाज अदा करने वाले लोग घर से वजू  बनाकर जाएं और घर पर ही सुन्नतें अदा करें । इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर नमाज अदा करें तथा मस्जिदों में होने वाले निकाह में भी शासकीय नियमों का पालन किया जाए तथा अरकान अदा करें । क्योंकि इस महामारी का जो दौर चल रहा है यह कोरोनावायरस विषाणु किसी भी जाति धर्म को नहीं पहचानता है वह प्रत्येक इंसान के लिए घातक है और हमें अपने फर्ज के साथ हर चीज का एहतेराम करना चाहिए और इंतजामात के साथ नमाज अदा की जाना चाहिए। उक्त यह अपील समाज की भलाई के लिए जनाब सैयद मुश्ताक अली नदवी साहब ने सभी शहर वासियों से की है और कहा है कि सभी सरकार को इस परेशानी की घड़ी में सहयोग दें तथा अपने जान माल की हिफाजत स्वयं करें।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया