श्री ब्रज धुर्वे उन्नति शील आदिवासी युवा महासभा कल्याण समिति के अध्यक्ष बने - श्री आरके इनवती * सूर्या*
उन्नति शील आदिवासी युवाा महासभा कल्याण समिति द्वारा श्री ब्रज धुर्वे को जिला देवास का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है श्री धुर्वे की नियुक्ति पर उन्हें समाज के और समिति के पदाधिकारियों सदस्यों ने ढेरों बधाइयां दी हैं समिति भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है आशा है कि श्री धुर्वे भविष्य में आदिवासी समाज के कल्याण के लिए अपना पूर्ण सहयोग देंगे यह जानकारी देते हुए समिति के संरक्षक आर केे इनवती सूर्या ने बताया की समितिि ने आदिवासियों केेेे कल्याण के लिए इस युवा महासभा का गठन और संचालन किया है जो भविष्य में आदिवासी समाज को ऊंचाइयों पर ले जाएगा अभी हम इस महासभा के संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैंः। बधाई देने वालों में आदिवासी समाज और समिति के सदस्य लोग हैं जिन्होंनेे श्री धुर्वे की उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
Comments
Post a Comment