रायसेन और धार मैं काफी सुधार, कोरोना महामारी की समीक्षा समीक्षा हुई- गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राजनीतिक कारणों से हुआ अशोका गार्डन थाना प्रभारी श्री तिवारी का तबादला
- : गृह ओर स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
कोरोना को लेकर प्रदेश में कई जिलों की समीक्षा हुई
कई जिले कोरोना मुक्त हुए
जांच में तेजी आई है अब 1 दिन में जांच पूरी हो रही है
: रायसेन और धार जिले में काफी सुधार हुआ है
: 3 लाख 12 हजार से ज्यादा मजदूर वापस आ चुके हैं
: बाहर से आने वाले मजदूरों के चलते अभी एक जम्प ओर आ सकता है
: मध्य प्रदेश में अभी तक 80 लाख मैट्रिक टन गेहूं 12 लाख किसानों से खरीदा जा चुका है
: मंत्रिमंडल समूह की बैठक हुई
जिसमें शासन की आय बढाने को लेकर चर्चा की गई
जमीनो के क्रय विक्रय के लिए लिए 15 फीसदी की छूट देने का सरकार ने लिया फैसला
रियल स्टेट में बढावा देने का प्रयास किया जा रहा है
: 18 लाख से ज्यादा मजदूर मनरेगा के जरिए काम से जुड़ चुके हैं
: कल तमिलनाडु से भी चलेगी ट्रेन
अशोका गार्डना थाना प्रभारी सुदेश कुमार तिवारी का स्थानांतरण ,राजनीतिक शिकार के कारण
भोपाल के अपराधिक घटनाओं के मामलों को लेकर चर्चित थाना अशोका गार्डन से थाना प्रभारी सुदेश कुमार तिवारी का स्थानांतरण नीति, संदिग्ध हालात में और चर्चा का विषय बनी हुई है। जहाँ थाना ने कुछ ही दिन पहले 25 क्विंटल से भरा एक ट्रक सुपारी का पकड़ा था.! जिसके कारण वे बहुत सुर्खियों में रहें है। सूत्रों का कहना है, थाना प्रभारी के डर के चलते क्षेत्रीय विधायक के संरक्षण में सट्टा खिलाने वाले बाबू मस्तान व पिंकी भदौरिया ने भी सट्टे का कारोबार बंद कर दिया था। वहीं क्षेत्रिय विधायक के मुंह लगें चुरकुट छाप अपराधियों मे भी बहुत घबराहट थी । सुदेश कुमार तिवारी की पोस्टिंग के साथ ही समाज की मुख्य धारा में जीवन यापन करने वाले लोगों को बहुत मदद करते थे। इससे पहले भी सुदेश कुमार तिवारी जब थाना प्रभारी छोला मंदिर भोपाल में प्रभारी अधिकारी हुआ करतें थे, तब भी इन विधायक महोदय को उनसे तकलीफ होती थी क्योंकि यह थाना क्षेत्र विधायक के निर्वाचन में शामिल है। ऐसे कर्मठी अधिकारी का अकस्मात ही स्थानांतरण करना उनुचित ही नहीं बल्कि जन सामान्य के विश्वास के खिलाफ भी है। अब ऐसे पुलिस अधिकारियो का इस तरह ट्रांसफर होता रहा तो वो दिन भी दूर नहीं जब अपराधी खुले आम क़ानून की धज्जिया उड़ाते दिखेंगे !
Comments
Post a Comment