प्रधानमंत्री राहत कोष में 7 65000 और मुख्यमंत्री सहायता कोष में 776587 रुपए जिला न्यायालय भोपाल ने दिए ! चिरायु अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का राज क्या है?
*भोपाल जिला न्यायालय परिवार द्वारा कोविद 19 कोष में 1541587 की राशि का सहयोग*
माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय जबलपुर म.प्र. श्री अजय कुमार मित्तल के आह्वान पर जिला न्यायाधीश भोपाल श्री राजेन्द्र कुमार (वर्मा) के नेतृत्व में जिला न्यायालय भोपाल के समस्त न्यायाधीशगण द्वारा *प्रधानमंत्री सहायता कोष (PM Cares)* में 765000 की सहयोग राशि प्रदान की गई..
इस निमित्त उच्च न्यायिक सेवा जिला न्यायाधीश/अपर जिला न्यायाधीश स्तर के प्रत्येक न्यायाधीश ने 15000 रुपये जबकि सिविल जज/मजिस्ट्रेट स्तर के प्रत्येक न्यायाधीश ने 10000 रुपये का योगदान दिया....
इसके अतिरिक्त माननीय जिला न्यायाधीश
श्री राजेन्द्र कुमार(वर्मा) की प्रेरणा पर जिला न्यायालय भोपाल के समस्त न्यायाधीशगण एवं कर्मचारीगण ने *मुख्यमंत्री सहायता कोष* में भी स्वतः ही एक दिन का वेतन देकर क्रमशः 683642 एवं 92945 रुपये कुल 776587 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में श्री आशुतोष मिश्र सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल ने दी है।
चिरायु अस्पताल भोपाल में उड़ना संक्रमण के ठीक होने का राज क्या है?
भोपाल- भोपाल के चिरायु अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का ठीक होना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है ऐसी कौनसी रामबाण दवा चिरायु अस्पताल को हासिल हुई है जिससे प्रतिदिन मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं क्यों ना सभी मरीजों को चिरायु अस्पताल की तर्ज पर इलाज किया जाना चाहिए जिससे कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके क्योंकि दूसरे अस्पतालों में इसके विपरीत रिपोर्ट सामने आ रही है जहां इस संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों की मौत की संख्या बढ़ रही है । कोरोना के संकट में एक अच्छी खबर।
आज शाम 28 मरीज होंगे स्वस्थ होकर डिस्चार्ज।
चिरायु अस्पताल से होंगे डिस्चार्ज।
शाम 7:00 बजे अस्पताल से घर के लिए होंगे रवाना।
भोपाल के 24 मरीज 4 बाहर के।
नैनीताल,सीधी,गया और सोनभद्र के भी एक-एक मरीज मौजूद।
11 साल की मासूम भी आज अपनी मां के साथ होगी डिस्चार्ज।
इसी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे 25 मरीज।
अब शाम को 7:00 बजे होंगे 28 मरीज।
कोविड-19 सेंटर चिरायु अस्पताल से 1 दिन में 53 मरीज आज डिस्चार्ज।
भोपाल के चिरायु अस्पताल से लगातार मरीजो से स्वास्थ होने का सिलसिला जारी।
Comments
Post a Comment