पूर्व सहकारिता मंत्री श्री सारंग से फूड एवं पेय पदार्थ व्यापारी संघ के पदाधिकारी मिले। न्यूज़ आब्जर्वर के संवाददाता श्री नजर उद्दीन को मिले कोरोना वारियर्स का सम्मान

मध्य प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग से फूड एवं पेय पदार्थ व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने उनके निवास पर मुलाकात की श्री सारंग को उन्होंने धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया कि उन्होंने हार्ड एवं कलेक्टर भोपाल से पेय पदार्थ और खाद्य पदार्थों की दुकान खोलने की अनुमति दिलवाई श्री सारंग ने मुलाकात के दौरान बताया कि मिष्ठान एवं पेय पदार्थ व्यापारियों को लॉक डाउन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपनी दुकानों का संचालन करना चाहिए जिसस कोरोनावायरस महामारी की बीमारी से बचाव किया जा सके सभी व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ग्राहकों से अवश्य कराएं। उन्होंने बतया कि खाद्य विभाग व कलेक्टर भोपाल में सभी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं उसके अनुसार दुकानदारों को अपनी दुकानों का संचालन करना चाहिए।                  न्यूज़ आब्जर्ववर चैनल के संवाददाता श्री नजर उद्दीन ने कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में  सभी तरह की खबरों को कवरेज करके भोपाल में अपनी एक नई पहचान बनाई है क्योंकिि श्री नजर उद्दीन जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता धर्म को निभाया है  अतःःजनसंपर्क विभाग को उन्हें कोरोनावायरस की उपाधि देकर सम्मानित किया जाना चाहिए साथ ही उन्हें आर्थिक पैकेज भी देने की सिफारिश मध्यप्रदेश शासन कोो करना चाहिए वर्ल्ड ट्रैक न्यूज़ जिला प्रशासन भोपाल सेेेेे मांग करता है वह न्यूज़ आब्वर्जवर चैनल के संवाददातााा श्री नजर उद्दीन कोरोनावारियर्स घोषित करके आर्थिक पैकेज प्रदान करवाएं।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया