नेक नीयति और इमानदारी आज भी जिंदा है। इसकी जिंदा मिसाल मध्य प्रदेश के गंज बासौदा विदिशा के शख्स श्री तैयब खान

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा तहसील में एक इमानदारी का मामला सामने आया है बताया जाता है कि गंजबासौदा में रहने वाले एक मुस्लिम युवक जिनका नाम तैयब खान है उन्हें पैसे की जरूरत पड़ी तो वह एटीएम लेकर गंजबासौदा के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पहुंचे जब उन्होंने अपने खाते में देखा तो ₹760 बैलेंस था जिसमें से उन्होंने ₹500 निकालने के लिए कोशिश की तदोपरांत 500 के नोट की जगह ₹10000 बाहर निकल कर आए टीम में से और इसके बावजूद भी बैलेंस उनका ₹760 ही एटीएम ने बताया वह यह रुपए लेकर अपने घर पहुंचे घर में चर्चा के उपरांत घरवालों ने उनसे बोला कि आप बैंक में पैसे लौटा दीजिए क्योंकि रमजान का महीना चल रहा है और मुस्लिम समुदाय के रोजे चल रहे हैं रोजे की वजह से वह उस दिन नहीं पहुंचे लेकिन दूसरे दिन सुबह मोहल्ले के लोगों को भी उन्होंने बताया तो उन्होंने बैंक में जाकर पैसे जमा कराने की बात कही श्री तैयब खान वह ₹10000 लेकर स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पहुंचे और बैंक कर्मियों को यथा स्थिति की जानकारी देते हुए ₹10000 जमा कर दिए आज भी महसूस होता है कि इमानदारी अभी जिंदा है जबकि पूरे विश्व में इस समय 2 जून की रोटी के लोगों के पढ़े हुए हैं 11 रुपए और एक रोटी के लिए लोग तरस रहे हैं इसके बावजूद ईमानदार युवक ने बैंक में पहुंचकर एटीएम में से निकले ₹10000 लेकर बैंक में जमा कराएं इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं जो उन्होंने आज के इस कलयुग में नेट इमानदारी का अपना परिचय दिया अल्लाह ताला उनके स्नेक नियति को बरकत अता करें।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया