नशे के क्षेत्र में भी महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं, अनूपपुर की घटना से यही साबित होता है, युवती का विडियो वायरल,जाँच हो

्मध्य प्रदेश के जिले अनूपपुर में  एक घटना ऐसी घटित हुई की  एक पेट्रोल पंप पर  ए क्युवती ने  शराब के नशे में धुत होकर  भारी हंगामा किया।  बताया जाता है कि  यह युवती   शराब के नशे में इतनी डूबी हुई थी कि  उसे बिल्कुल भी होशो हवास नहीं था । वहां उपस्थित पेट्रोल पंप कर्मचारी और लोगों ने  इस हंगामे को  बहुत देर तक झेला । ःजब स्थिती नहीं सँभली  तो पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने  पेट्रोल पंप के मैनेजर को बुलाया  और  यूवती  के  इस क्रिया कलाप को वीडियो में कैद कर लिया  तथा इस वीडियो को  व्हाट्सएप सहित अन्य जगहों पर भी वायरल कर दिया । बड़ी विचित्र बात है कि  कोरोना महामारी के दौर में  महिलाएं  भी पुरुषों से पीछे नहीं है , वह नशे के क्षेत्र में भी  पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं । यह कहना गलत नहीं होगा इस युवती के परिवार को  क्या यूवती के बारे में पता नहीं है  कि वह नशे की आदी है , यदि वह नशे की आदी नहीं है तो  इस चीज की जांच होना चाहिए  कि इस युवती को  किसने शराब के नशे में डुबोया  और छोड़कर चला गया।  यह एक जांच का विषय भी है?  शायद ही है की कोई महिला  इस तरीके से  सरेआम खुलेआम  नशा करके हंगामा करती हो ? पता नहीं  इस महामारी के दौर में भी  लाक डाउन का उल्लंघन  पुरुषों के साथ महिलाएं भी कर रही हैं  और कई घटनाएं ऐसी घट रही हैं जो अजीबोगरीब है ।आगे भविष्य और समय में  और क्या-क्या घटनाओं के नजारे हमको देखना पड़ सकते हैं  यह  कोख में  छुपा हुआ है ।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया