मध्यप्रदेश का कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य बुलेटिन, वही कोरोना वारियर्स का फूलों से हुआ स्वागत

(कोविड-19)अपडेट बुलेटिन
समय -- रात्रि 9:00 बजे तक
दिन --- शनिवार


भोपाल में आज कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से 18 व्यक्ति स्वस्थ हुए।


 भोपाल के 422 मरीज  संक्रमण से मुक्त हो चुके है।


आज सेम्पल की रिपोर्ट में 39 नए मरीज पॉजिटिव पाये गए।


मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रभाकर तिवारी ने बताया की आज चिरायु हॉस्पिटल से 18  लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर रवाना हुए।


अब तक भोपाल में 422 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है।


आज जो सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें 39 कोरोना के नए मरीज मिले है, इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। सभी कोरोना संक्रमित (कोविड-19) व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इनके घर को एपिक सेन्टर घोषित कर 1 किमी क्षेत्र को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।


भोपाल में आज तक कुल 725 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। भोपाल में अभी तक 30  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की विगत दिनों मृत्यु हो चुकी है।


भोपाल के अभी तक व्यक्ति एम्स, चिरायु और बंसल हॉस्पिटल से 415 कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है । 


CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh


*ग्रामीणों ने किया तीन क्विंटल फूलों से कोरोना वारियर्स का सम्मान*


_आत्मीय सम्मान से भाव विभोरएस पी दिनेश कौशल ने व्यक्त किया आभार_


भोपाल । वैश्विक महामारी (कोविड - 19) कोरोना का संक्रमण लगातार पैर पसारते हुए प्रतिदिन कई लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, लोगों में कोरोना का भय इस कदर हावी है कि कई जगह आमजनों ने स्वयं ही अपने क्षेत्रों के मुख्य मार्गों को बंद कर दिया है  देखा जाए तो अब लोगों में कोरोना के सम्बंध में जागरूकता बढ़ी है । शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों में स्वयं को सुरक्षित और स्वच्छ रखने की जागरूकता बढ़ने में कोरोना वारियर्स का महत्वपूर्ण योगदान है, आज जहां लोग एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर मेल मिलाप से परहेज़ कर रहे हैं वहीं ये कोरोना वारियर्स अपनी जान को जोखिम में डालकर निरंतर सेवाभाव से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं जिसकी आमजनों द्वारा प्रशंसा भी की जा रही है । अब तक कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने और उनकी अथक सेवाओं को सम्मानित करने की दृष्टि से कई क्षेत्रों में रहवासियों द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया है, किंतु शनिवार को गुनगा थानांतर्गत ग्राम पंचायत कलारा में हुआ सम्मान विकराल आपदा से निपट रहे कोरोना वारियर्स को अत्यंत भावुक कर गया । दरअसल ग्रामीणों ने अपनी छतों, छज्जों व दरवाजों से पुलिस एवं चिकित्सीय दल पर लगभग तीन क्विंटल फूलों की बारिश कर व पुष्पहारों से उनकी हौंसला अफजाई की, पुलिस दल का नेतृत्व कर रहे भोपाल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल और मेडिकल टीम के सदस्य इस अभूतपूर्व स्वागत सम्मान से भावविभोर हो गए । इस अवसर पर ए एस पी दिनेश कौशल व उनकी टीम ने स्थानीय  निवासियों का पुलिस का उत्साहवर्धन करने हेतु आभार व्यक्त किया, ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने सभी से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व अत्यावश्यक कार्य निपटा कर घरों में सुरक्षित रहने की अपील की । स्वागत सम्मान कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच ने कोरोना योद्धाओं का तिलक लगाकर साफा पहनाकर और श्रीफल भेंट किया, तत्पश्चात श्री कौशल ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और ग्रामीणजन को मास्क भी वितरित किए इसके साथ ही कोरोना महामारी से निपटने हेतु युवाओं से सुझाव भी लिए गए, इस अवसर पर एस डी ओ पी बैरसिया सुश्री माणकमणि कुमावत, थाना प्रभारी गुनगा सुनील सिंह भदोरिया, एवं स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. तरूणा गुप्ता मौजूद रही ।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया