मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस की अनुशासन समिति गठित ,प्रदेश अध्यक्ष एन डी वैष्णव और 4 सदस्य मनोनीत-श्री सुभाष सक्सेना जिला अध्यक्ष
मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस की अनुशासन समिति का गठन किया गया मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के संस्थापक और संरक्षक श्री रामेश्वर नीखरा और इसके संयोजक,
संगठन प्रभारी रामनरेश त्रिपाठी और श्री निर्मलअग्रवाल की सहमति से अध्यक्ष श्री एन डी वैष्णव जहां बनाया गया है वहीं 4 सदस्य भी इस समिति में रखे गए हैं मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री सुभाष सक्सेना ने बताया कि इस अनुशासन समिति में श्री एन डी वैष्णव को समिति का प्रदेश अध्यक्ष और चार सदस्यों में श्री राजेश सिंह सेंगर, श्री नवनीत चतुर्वेदी, श्री मदन मनिहार, श्री अशोक प्रताप सिंह को रखा गया है ।यह समिति संगठन में अनुशासन भंग करने वालों के खिलाफ अपनी जांच रिपोर्ट देगी और उचित पाए जाने पर उस पर संवैधानिक रूप से कार्रवाई भी करेगी। अनुशासन समितिि के पदाधिकारियोंों एवं संगठन के कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएंं दी तथा समिति से नियम अनुसार का र्य्य्य्ने की अपेक्षा भी की है। क्षा्र्य्य्य्य्य््य्य्य्
Comments
Post a Comment