मध्य प्रदेश सरकार के आश्वासन के बाद मध्य प्रदेश लिकर एसोसिएशन ने शराब बिक्री की शुरू, प्रदेश सरकार से हाईकोर्ट ने मांगा 2 हफ्ते में जवाब।दोगुने दामों पर हो रही शराब की बिक्री
रायसेन जिले की शराब की दुकानों पर बढे 25 से 33% दाम आबकारी अधिकारी ने किया मना
*ग्राहकों से वसूल रहे अनैतिक दाम।*
*शासन की गाइडलाइन का दे रहा हवाला।*
*जिला आबकारी अधिकारी ने रेट बढ़ाये जाने से किया इनकार।*
*मण्डीदीप में कांग्रेस नेता की है शराब की दुकान।*
*अपने रसूक के दम पर महंगे दाम में बेच रहे शराब।*
06/मई/2020
*युवक की मौत के बाद स्टेट हाईवे 44 पर शव रख कर किया चक्का जाम*रायसेन-> ग़ैरतगंज से सिलवानी की और जाने बाले मुख्य सड़कमार्ग स्टेट हाईवे 44 पर गौरव सिलावट का शव रखकर परिजनों ने किया चक्का जाम।
प्रशासन की बड़ी मसक्कत के बाद माने परिजन।
कल मंगलवार को गौरव पिता प्रहलाद सिलावट जिस की आयु लगभग 16 वर्ष जिसकी कल मंगलवार को कुएं में गिरने से मौत हो गयी थी जिस पर कल ग़ैरतगंज पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया था।
लेकिन आज पोस्टमार्टम के बाद जब शव को परिजनों को सौपा गया तो गौरव के परिजनों ने आरोप लगाए की गौरव की मौत एक दुर्घटना नही वल्कि एक साजिस है जब तक आरोपियों को पकड़ा नही जाता तब तक अंतिम संस्कार नही करेंगे साथ ही शव को (बूढ़ेगंज) सिलवानी मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।
सड़कजाम की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्राशनिक अमला मौके पर पहुंचा जिस में तहसीलदार अम्बर पंथी ग़ैरतगंज थाना प्रभारी डीडी आज़ाद सहित पुलिस वल मौजूद रहा।
परिजनों के आरोप अनुसार पुलिस ने कुछ लोगो को पकड़ कर पूछताछ की।
*देश पहले ही तबलीगी जमात से परेशान था👨🏿* ंं *अब देश "तलब लगी जमात" से परेशान रहेगा🍻*
😡😡😡😡
Comments
Post a Comment