कोरोणा युद्ध में मृत्यु प्राप्त हुए शिक्षक रास बिहारी शर्मा को मुख्यमंत्री कोविड-19 कल्याण योजना का लाभ दिया जाए,,- प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी और जिला अध्यक्ष सुभाष सक्सेना मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के प्राथमिक शाला के शिक्षक श्री रासबिहारी शर्मा की मृत्यु कोरोनावायरस इस दौरान हुई है मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने उनकी मृत्यु पर उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की है और उनके परिवार को शोक संवेदनाएं दी हैं वहीं मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने श्री शर्मा की आकस्मिक मृत्यु पर मुख्यमंत्री कोविड-19 कल्याण योजना के तहत शिक्षक को कोरोनावायरस योद्धा घोषित करते हुए उन्हें 5000000 की बीमा कवरेज राशि का लाभ देते हुए उनके परिवार को यह सहायता जहां देना चाहिए वही उनके परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाना चाहिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और मध्यप्रदेश शासन से मांग करते हुए मध्य प्रदेश से शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी एवं जिला अध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने मांग की है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके परिवार को सहायता मुहैया कराई जाए।
Comments
Post a Comment