कोरोना संक्रमण का कहर, पत्रकार काम कर रहे हैं गली-गली, गांव-गांव ,शहर शहर, पत्रकारों का बीमा किया जाए और विज्ञापन जारी किया जाए- जवाहर सिंह
1 कोरोना महामारी में कार्य कर रहे पत्रकारों का 15 लाख का बीमा और पत्र पत्रिकाओ को शीघ्र विज्ञापन जारी किए जाएं
इंडिया मीडिया जर्नलिस्ट्स यूनियन म0प्र0 ने मुख्यमंत्री तथा आयुक्त से प्रदेश के लघु एवं छोटे समाचार पत्र-पत्रिकाएं को विज्ञापन देने और पुराने विज्ञापन बिलों का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी लघु एवं छोटे समाचार पत्र-पत्रिकाएं प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ ही जिले ,तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रकाशित हो रही है , सरकार द्वारा किये जाने वाले कार्य तथा अन्य जानकारी जनता तक और जनता की समस्याओ की जानकारी को सरकार तक भेजने की अहम भूमिका निभाते है ।शासन से सभी पत्र पत्रिकाओ को समय समय पर विज्ञापन के रूप में सहयोग मिलता रहा है ।भाजपा शासन में भी पत्र पत्रिकाओं को सहयोग मिलता था ।लेकिन कमालनाथ सरकार के आते ही लघु एवं छोटे समाचार पत्र-पत्रिकाओं के विज्ञापन बंद कर दिये गये ।कई पुराने विज्ञापन बिलों का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है ।
कोरोना वायरस के कारण लगे लाॅकडाउन के कारण प्राइवेट विज्ञापन भी बंद हैऔर पिछले विज्ञापनों बिलों का भुगतान नहीं मिल रहा है ।पत्र पत्रिकाओं के मालिकों की समस्या बढ़ती ही जा रही है। प्रेस और ऑपरेटर का भुगतान जैसी अनेकों समस्याएँ सब के सामने खड़ी है ।भाजपा के शासन काल में सभी पत्र पत्रिकाओं को साल में चार विज्ञापन मिल रहे थे ,जिनका भुगतान भी सभी का समय से मिलता था ।लघु एवं छोटे समाचार पत्रों से प्रदेश के पंद्रह- सौलह हजार लोगो को रोजगार मिल रहा था ।वही दूसरी ओर प्रेसों में काम कर रहे लोग बेरोजगार हो गये है ।
भाजपा शासन के समय साहित्यक और अच्छे पत्र पत्रिकाएं को जनसम्पर्क की विज्ञापन सूची में शामिल किया गया था जिन्हें एक माह छोड़ कर विज्ञापन दिया जाते था उस सूची को भी पूर्व सरकार ने डंडे बस्ते में डाल दिया था ।सभी की फाइलें अभी जांच के लिये जमा है ।
मुख्यमंत्री तथा आयुक्त महोदय से मांग है कि जो समाचार पत्र पत्रिकाएँ नियमित प्रकाशित हो रहे है और नियमित जिला जनसम्पर्क कार्यालयों तथा जनसम्पर्क कार्यालयों में जमा हो रहे है उन्हें शीघ्र विज्ञापन जारी किये जाये ।साथ ही पुराने बिलों के भुगतान किये जाएँ ।जो पत्र पत्रिकाएँ विज्ञापन सूची में शामिल है उन्हें विज्ञापन जारी किये जाऐ । सभी पत्रकारसाथी आज कोरोना वायरस से जूज रहे है ।सभी के खातों बीस हजार रुपए की सहयोग राशि जमा की जाएँ ।
जो पत्रकार साथी पूरे समय कोरोना वायरस की रिपोर्टिंग कर रहे है ।उन सभी का 15 लाख का बीमा किया जाये ।
जवाहर सिंह
2 .साथी हाथ बढ़ाना एक अकेला फस जाएगा मिलकर बोझ उठाना
भोपाल इंदौर हाइवे पर करोना आपदा में महाराषट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे गरीब परेशान प्रवासी मजदुरो की कवरेज के बाद उनकी मदद करते फोटो जर्नलिस्ट शमीम खान और वीडियो जर्नलिस्ट डैनी खान
Comments
Post a Comment