इजरायल के बाद इटली का कोरोना वायरस संक्रमण दवाई और वैक्सीन बनाने का दावा ,* cyber crime attacks ki Sambhavna* क्या कोरोना जंग से लड़ने के लिए 15000 करोड़ का पैकेज काफी है?

दुनिया में कोरोना संक्रमण महामारी के इस दौर में कुछ देशों ने कोरोना वायरस की वैक्सीन और दवाई का दावा शुरू कर दिया है इसमें इजराइल के बाद इटली नेे भी दवाई बनाने का दावा ठोक दिया है दूसरी ओर दुनिया के कई और देश  अमेरिका जर्मनी फ्रांस भारत  ब्रिटेन  आदि भी  कोरोना वायरस संक्रमण की दवाई और वैक्सिंग बनाने कीी कोशिशों में लगे हुए हैं अब देखनााा यह है इन कोशिशोंंंंंं का क्या नतीजा निकलता हैऔर देखना है कि कौन सा देश सबसे पहले  कोरोना संक्रमण वायरस की दवाई  दुनिया के सामने प्रस्तुत करता है  और कब तक ?  दूसरी ओर  यह भी खबर  प्रचारित प्रसारित हो रही है कि  दवाई के फार्मूले और वैक्सीन के फार्मूले कि रिसर्च ऑफ सेंटरों के साइटों पर साइबर अटैक भी होने जा रहा है  क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण की दवाई  जिस भी देश ने  या वैज्ञानिक ने  खोज निकाली , उस पर  साइबर क्राइम का बादल मडराने लगा है । उस साइट को हैंग करने के लिए  साइबर क्राइम के एक्सपर्ट  अपना जाल बिछाना  शुरू कर चुके हैं  ।यह बात  मीडिया रिपोर्ट्स की  जानकारी के बाद  सामने आई है।  जिससे भी  रिसर्च करने वालों के लिए खतरा पैदा हो गया है  जिस पर  उन देशों की इंटेलीजेंस को मेघा निगाह रखना अति आवश्यक हो गया है  अगर  कोई भी वैज्ञानिक या लैब  सावधानी नहीं बरती है तो  उनका फार्मूला और दवाई से संबंधित जानकारी  साइबर क्राइम  के एक्सपर्टटो के हाथ लगने की संभावना  बढ़ जाएगी जिसका उपयोग और दुरुपयोग  आने वाले वक्त में दुनिया को भुगतना पड़ सकते हैं  जिस पर  दुनिया की इंटेलीजेंस को विशेष ध्यान और निगाह रखना  अति आवश्यक होगा ।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया