*F.i.r. आपके द्वार *पायलट प्रोजेक्ट, मध्य प्रदेश के 23 थानों में शुरू, भोपाल के शहरी थाना पिपलानी और ग्रामीण बैरसिया में= श्री नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन
भोपाल
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने FIR आपके द्वार पॉयलेट योजना का किया शुभारंभ
डीजीपी विवेक जौहरी समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारी रहे मौजूद
एफआईआर आपके द्वार
राजधानी में दो थानों से शुरू हुई योजना
शहरी थाना - पिपलानी, ग्रामीण थाना बैरसिया से ये पॉयलेट प्रोजेक्ट शुरू किया गया
प्रदेश के कुल 23 थानों से शुरू हो रही योजना
31 अगस्त तक पॉयलेट प्रोजेक्ट रहेगा इसके बाद आकलन करके इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा- डीजीपी
दो थानों में पायलेट प्रोजेक्ट के बाद अन्य थानों में शुरू की जाएगी योजना
गंभीर अपराधों को छोड़कर अन्य मामलों में एफआईआर कराने के लिए व्यवस्था रहेगी
डायल 100 पर मिली सूचना के बाद इन दोनों थानों की टीम फरियादी के घर जाकर एफआईआर दर्ज करेगी
वेबकैम के जरिए प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षक और डीआईजी कार्यक्रम में हुए शामिल
भोपाल
डीजीपी विवेक जौहरी बोले, स्पॉट पर एफआईआर के लिए एफआईआर आपके द्वार योजना ज़रूरी
ट्रेंड ऑफिसर फर्स्ट रेस्पॉन्स व्हीकल में किये जायेंगे तैनात
31 अगस्त तक चलेगा प्रोजेक्ट, फिर होगी समीक्षा
Comments
Post a Comment