देश में लॉक डाउन की शराबियों ने उड़ाई धज्जियां ! प्रदेश में शराब कारोबारीयो और सरकार के बीच विवाद ,कोर्ट जाने की नौबत

केंद्र की सरकार और राज्य सरकारों  ने कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए 22 मार्च से पूरे देश में लाभ दम कर रखा था इसके तीन चरण हो चुके हैं और देश के हालात देखते हुए केंद्र सरकार राज्य सरकारों ने ड्रॉपडाउन को खोल दिया है बहुत बड़ी बात है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पर आव्हान पर देश की 90% जनता ने उनकी बात पर अमल किया लेकिन लगदा की छूट मिलने के बाद आज के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं देश की जनता ने प्रधानमंत्री की मन की बात मानी यह खुद की बात मानी यह भी एक प्रश्न खड़ा करता है सरकारों को धन्यवाद का पात्र् तो माना ही जा सकता है ।आगे खुदा जाने।    ........                 देश में कोरोना वायरस की महामारी के lock down प्रावधान के उपरांत कुछ राज्यों ने पाबंदी हटा ली है ,इसकी वजह से शराबियों की बल्ले बल्ले हो गई है आज देखने में आया कि दारू दुकान खोलने से पहले ही लोगों ने दुकान के सामने पूजा अर्चना कर बाकायदा शराब दुकानों के दरवाजे खुलने के बाद पिछले 5 हफ्तों से अपनी प्यास बुझाने के लिए जमकर शराब खरीदी । उन्होंनेl लाँकडाउन की  जमकर इतनी धज्जियां उड़ाई कि देखते ही बनती है ।कई शहरों में अजीबोगरीब नजारे देखने को मिले green aur Orange Jhone के लोगों को शराब में डूबने के लिए पूरा मौका सरकार ने दिया, लेकिन रेड जोन के लोग शराब की बूंद के लिए तरसते हुए नजर आ रहे हैं। कई लोगों ने तो जरूरत से ज्यादा भी शराब की खरीदी की है ।इस बात से ऐसा महसूस होता है कि सरकार भले ही कितनी भी कोशिश करें लेकिन देश की जनता सरकार के साथ होते हुए भी नहीं है । एक तरफ भूखे मरने की नौबत थी लेकिन दूसरी तरफ शराबों की दुकानों पर उमड़ी भीड़ ने यह सच साबित जरूर कर दिया की खाने को पैसा ना हो लेकिन नशा करने के लिए पैसा बहुत है । यह बात और भी कई बातों में महत्वपूर्ण रखती है की देशअमीर है या गरीब यह सोचने पर विवश कर देता है?     मध्यप्रदेश में आज शराब कारोबारियों और सरकार के बीच में एक बैठक हुई जिसमें सरकाार ने green Orange जॉन में हुनर दुकान खोलने का कहा लेकिन बैठक में शराब कारोबारियों ने इसका विरोध किया जिससे विवाद की स्थिति बन गई शराब कारोबारियों कााा मानना रहा की ग्रीनलॉन में यदि हम दुकाान खोलते बोलते हैं तो रेड जोन की संभावना बनती है शराब कारोबारियों ने आखरीी में यह फैसला दिया कियदि सरकार कहना नहीं मानती है तो हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे है..   यदि ऐसा होता है तो मध्य प्रदेश सरकार को राजस्व की हानि होनेेेे की संभावना  बनती है । अब देखना यह है कि मध्य प्रदेश सरकार इसमें क्या फैसला लेती है                                                                             अपनी जान और जहांन का फैसला खुद करें


सरकार एक निश्चित समय तक ही lockdown रख सकती है धीरे धीरे lockdown खत्म हो जाएगा सरकार भी इतनी सख्ती नहीं दिखाएगी क्योंकि 
*सरकार ने आपको कोरोना बीमारी के बारे में अवगत करा दिया है, सोशल डिस्टैंसिंग, हैण्ड सेनिटाइजेशन इत्यादि सब समझा दिया है*
*बीमार होने के बाद की स्थिति भी आप लोग देश में देख ही रहे हैं*
अब जो समझदार हैं वह आगे लंबे समय तक अपनी दिनचर्या, काम करने का तरीका समझ ले। 


*सरकार 24 घंटे  365 दिन आपकी चौकीदारी नहीं करेगी*
*आपके एवं आपके परिवार का भविष्य आपके हाथ में है*
Lockdown खुलने के बाद सोच समझ कर घर से निकलें एवं काम पर जायें... 
व नीयत नियमानुसार ही अपना कार्य करें l😊क्या लगता है आपको, 17 मई के बाद एकाएक कोरोना चला जायेगा, हम पहले की तरह जीवन जीने लगेंगे ?
*नहीं, कदापि नहीं।*
ये वायरस अब हमारे देश में जड़ें जमा चुका है, हमे इसके साथ रहना सीखना पड़ेगा।
कैसे ?
सरकार कब तक lockdown रखेगी ?
कब तक बाहर निकलने में पाबंदी रहेगी ?
हमे स्वयं इस वायरस से लड़ना पड़ेगा, अपनी जीवन शैली में बदलाव करके,
अपनी इम्युनिटी स्ट्रांग करके।
हमे सैकड़ों साल पुरानी जीवन शैली अपनानी पड़ेगी।
शुद्ध आहार लें, शुद्ध मसाले खाएं।
आंवला, एलोवेरा, गिलोय, काली मिर्च, लौंग आदि पर निर्भर हों,
एन्टी बाइटिक्स के चंगुल से खुद को आज़ाद करें।
अपने भोजन में पौष्टिक आहार की मात्रा बढ़ानी होगी, फ़ास्ट फ़ूड, पिज़्ज़ा, बर्गर, कोल्ड्रिंक भूल जाएं।
अपने बर्तनों को बदलना होगा, एल्युमिनियम, स्टील आदि से हमें भारी बर्तन जैसे पीतल, कांसा, तांबा को अपनाना होगा जो प्राकृतिक रूप से वायरस की खत्म करते हैं।
अपने आहार में दूध, दही, घी की मात्रा बढ़ानी होगी।
भूल जाइए जीभ का स्वाद, तला-भुना मसालेदार, होटल वाला कचरा।
कम से कम अगले 2 -3 साल तक तो ये करना ही पड़ेगा।
तभी हम सरवाइव कर पाएंगे।
जो नहीं बदले वो खत्म हो जाएंगे।
इस बात को मान कर इन पर अमल करना शुरू कर दें।


*बाकी*🤷🏻‍♂🤷🏻‍♂🤷🏻‍♂*जिंदगी आपकी फैसला आपका*


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया