छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी का निधन ,श्री जोगी मेधावी छात्र ,दक्ष प्रशासनिक अधिकारी और कुशल राजनीतिज्ञ थे।श्री जोगी ने साधारण रहकर ,असाधारण कार्य किए
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी का आज निधन हो गया। श्री अजीत जोगी मेधावी छात्र और दक्ष प्रशासनिक अधिकारी तथा कुशल राजनीतिज्ञ नेता थे ,उन्होंने अपने जीवन काल में अपनी एक अलग ही छाप जहां छोड़ी है वहां उन्हें एक असाधारण व्यक्तित्व के रूप में हमेशा जाना जाएगा। श्री अजीत जोगी के पार्थिव शरीर को सागौन बंगला में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया और कुछ इस तरीके से अपने उदगार व्यक्त किए की कि
श्री अजीत जोगी जहां मेधावी छात्र थे ,वही वह दक्ष प्रशासनिक अधिकारी भी रहे तथा कुशल राजनीतिज्ञ भी रहकर उन्होंने जन भावनाओं के अनुसार कार्य किए। कल 30 मई को श्री जोगी के पार्थिव शरीर को गोरेला में देह संस्कार किया जाएगा। श्री जोगी के निधन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
वहीं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके भी सागौन बंगला पहुंची तथा श्री अजीत जोगी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं उन्होंने श्री जोगी की धर्मपत्नी रेणुका जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी को ढांढस बंधाया। श्री जोगी के अंतिम संस्कार के लिए गोरेला में चार हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है जिससे कि जो नेता वहां पहुंचेंगे उनको सुविधा हो सके। बताया जाता है कि उनके दाह संस्कार में शामिल होने के लिए कई बड़े राजनेताओं सहित बिजनेसमैन पहुंचेंगे। श्री अजीत जोगी के निधन पर देश के सभी दलों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है बसपा की सुप्रीमो सुश्री मायावती ने श्री अजीत जोगी के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। जिसको कभी भरा नहीं जा सकता है।
Comments
Post a Comment