भोपाल के भौंरी मार्ग पर राजा भोज मण्डल के तत्वाधान में पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने मजदूर राहगीरों को बांटे जरूरत के सामान
*पूर्व महापौर श्री Alok Sharma जी के नेतृत्व में* भाजपा राजा भोज मंडल द्वारा भोरी बायपास पर टेंट लगाकर अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिए निकले समस्त यात्रियों को भोजन, बिस्कुट ,पानी, मास्क, सैनिटाइजर, मठा का वितरण किया एवं बच्चों को नए वस्त्र एवं माताएं बहनों को साड़ी,सूट आदि सामग्री वितरण की इस अवसर भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी जी एवं मंडल के समस्त नेतागण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे *राजा भोज मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता*
Comments
Post a Comment