भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद, अब मध्यप्रदेश कांग्रेस में भी जिला अध्यक्ष को लेकर भोपाल जिले में उठी मांग
मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठन के ढांचे को मजबूत करने के लिए जहां प्रदेश के 24 जिलों के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की है जिसमें भोपाल से युवा नेता सुमित पचौरी को भोपाल जिले का अध्यक्ष बनाया है वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस में भी भोपाल जिले में किसी युवा को भोपाल जिले का अध्यक्ष बनाने की कवायद शुरू हो गई है बताया जाता है कि भोपाल जिले से युवा कार्यकर्ता श्री रविंद्र साहू झूमरवाला को भोपाल जिले का अध्यक्ष बनाने की मांग उठने लगी है । मध्यप्रदेश आदिवासी कल्याण युवा महासभा के संरक्षक एवं कांग्रेसी सदस्य श्री आर के इनावती "सूर्या" ने भोपाल जिला अध्यक्ष पद के लिए श्री रविंद्र साहू झूमरवाला को सबसे बेहतरीन बताया है। उन्होंने कहा कि श्री झूमरवाला नरवा डेट और कर्मठ और क्रियाशील कांग्रेस के कार्यकर्ता है जिन्होंने समय-समय पर कांग्रेश के लिए ऐसे कार्य किए हैं जो उल्लेखनीय हैं।
आज कल भोपाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष की कमान युवा नेता को देने की चर्चा जोरों पे है हमारा मानना है कि अध्यक्ष ऐसा युवा हो जो जमीन से जुड़ा और पिछड़ा वर्ग का हो हमारे हिसाब से इस कड़ी में एक नया नाम जो विगत 24 वर्ष से कांग्रेस की सेवा कर रहे है बो विभिन्न सामाजिक एवम राजनीतिक पदो पर रहे है जैसे हिन्दू उत्सव समिति में उपाध्यक्ष ,भोपाल लियों क्लब अध्यक्ष, भोपाल जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष और अभी भोपाल जिला साहू समाज के अध्यक्ष पद पर है सभी को मालूम है बो चुनाव लड़कर जीता है अभी कोरॉना महामारी मै जब लोग घर से नहीं निकल रहे थे उस विकट परिस्थिती मे अपनी जान की परवा ना करते हुए जरुरतमंद व्यक्तियो तक खुद अपनी गाड़ी में भोजन पैकेट रख कर वितरित किये ऐसे निडर युवा भाई रविन्द्र साहू झूमारवाला जी को अध्यक्ष बनाया जाए।
Comments
Post a Comment