बड़े मगरमच्छों को छोड़ छोटी-छोटी मछलियों को पकड़ रहा है आबकारी विभाग, बड़े अधिकारियों के नेतृत्व में परवलिया तिराहे पर पकड़ी 5 बोतल शराब

दिनांक 08-05-20 को कलेक्टर महोदय श्री तरुण पिथोड़े के निर्देशन में एवं श्री संजीव दूबे,सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल के मार्गदर्शन में कंट्रोलर भोपाल  डी डी शुक्ला के नेतृत्व में ,परवलिया तिराहे नाके पर ,exsi चन्दर सिह आबकारी आरक्षक महेश ग्वाले के साथ,चेकिंग के दौरान ,आरोपी अमित गुप्ता s/o  सत्यप्रकाश गुप्ता,उम्र-40 वर्ष,म-न- 06,शिवनगर कॉलोनी, करोंद,से 6  बोतल विदेशी मदिरा व्हिस्की जप्त कर ,उनके द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही की गई
आगामी दिवसों में भी कार्यवही सतत जारी रहेगी।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया