बड़े मगरमच्छों को छोड़ छोटी-छोटी मछलियों को पकड़ रहा है आबकारी विभाग, बड़े अधिकारियों के नेतृत्व में परवलिया तिराहे पर पकड़ी 5 बोतल शराब
दिनांक 08-05-20 को कलेक्टर महोदय श्री तरुण पिथोड़े के निर्देशन में एवं श्री संजीव दूबे,सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल के मार्गदर्शन में कंट्रोलर भोपाल डी डी शुक्ला के नेतृत्व में ,परवलिया तिराहे नाके पर ,exsi चन्दर सिह आबकारी आरक्षक महेश ग्वाले के साथ,चेकिंग के दौरान ,आरोपी अमित गुप्ता s/o सत्यप्रकाश गुप्ता,उम्र-40 वर्ष,म-न- 06,शिवनगर कॉलोनी, करोंद,से 6 बोतल विदेशी मदिरा व्हिस्की जप्त कर ,उनके द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही की गई
आगामी दिवसों में भी कार्यवही सतत जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment