आदिशक्ति महामाया मां पीतांबरा का प्रकट उत्सव नेहरू नगर मंदिर में मनाया गया -पीठाधीश्वर रविंद्र दास जी महाराज
भोपाल के नेहरू नगर में प्राचीन श्री आदिशक्ति महामायाााा बगलामुखी शक्ति पीठ में मां पितांबरा का प्रकट उत्सव कार्यक्रम मनाया गया दक्ष मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीी रविंद्र दास महाराज जी ने महामाया का श्रृंगार कर पूजा अर्चना की और विश्व कल्याण की कामना करते हुए संदेश दियाा कि सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करते हुए इस महामारीी के समय में घर में रहे और घर से ही महामाया पितांबरा से प्रार्थना करें कि वह इस महामारी से सब को सुरक्षित और संरक्षित रखें श्री निवाई एडवोकेट विनोद मिश्राा ने बताया कि इस भावा समय में ईश्वर की कामना करते हुए सभी विश्व बंधु आपस में एक दूसरे का सहयोग करते हुए घरों में रहकर बचाव के उपाय नरेंद्र करें और सरकार की बटा नियमों और निर्देशों का पालन करें। पीठाधीश्वर रविंद्र दास जी महाराज ने आगे कहा कि मां पीतांबरा का आशीर्वाद सारीी सृष्टि में गुंजायमान रहता है उसे सबकी चिंता है जो भी करेगी वह अच्छाा ही होगा।
Comments
Post a Comment