महाकारूनिक भगवान गौतम बुद्ध जयंती सादगी से मनी- श्री सुमेध वाघमारे


  1. [07/05, 3:51 pm]
    *भोपाल : धममदीप शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति भोपाल द्वारा आज महाकारुणिक भगवान गौतम बुद्ध जयंती के शुभ अवसर पर अयोध्या नगर भोपाल में गरीब एवं मजदूर परिवारों को खाघान्न सामग्री वितरित की गई । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुमेध वाघमारे ने बताया कि समिति द्वारा इसके पूर्व में भी गरीब परिवारों को भोजन एवं खाघान्न सामग्री वितरित कि जा चुकीं हैं है । इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों सहित अन्य सहयोगी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे *सुमेध वाघमारे   *अध्यक्ष*धम्मदीप शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति भोपाल द्वारा आज महाकारुणिक भगवान गौतम बुद्ध जयंती के शुभ अवसर पर अयोध्या नगर भोपाल में गरीब एवं मजदूर परिवारों को खाघान्न सामग्री वितरित की गई । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुमेध वाघमारे ने बताया कि समिति द्वारा इसके पूर्व में भी गरीब परिवारों को भोजन एवं खाघान्न सामग्री वितरित कि जा चुकीं हैं । वाघमारे ने बताया कि दानदाताओं में प्रमुख रूप से वीना,गौतम सवाईतुल, देवेन्द्र पाटील, अविनाश गणवीर, सिद्धार्थ मेश्राम, भालचंद्र गेडाम,प्रकाश पाटील,समर्थ गोहिया, टी.आर.गहलोत, राजेन्द्र सेन सहित सैकड़ों समाजजन इसमें अपना सहयोग दे रहे है।


            (सुमेध वाघमारे)
                    अध्यक्ष


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया