विश्व कल्याण की कामना के साथ मनाई जाएगी भगवान परशुराम जयंती - समाज सेविका श्रीमती रोहिणी शर्मा एवं श्रीमती मोहिनी शर्मा और सर्व कल्याणकारी ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा
समाज सेविका श्रीमती रोहिणी शर्मा एवं श्रीमती मोहिनी शर्मा ने विप्र बंधुओं से 25 एवं 26 अप्रैल को मनाई जाने वाली परशुराम जयंती पर अपील की है कि वह घर में ही रह कर भगवान परशुराम की जयंती सादगी के साथ मनाएं और इस कोरोनावायरस की महामारी के समय में भगवान से प्रार्थना करें कि वह सर्व मानव का कल्याण करें और कोरोनावायरस जैसी महामारी से निजात दिलाएं ,! वही सर्व कल्याणकारी ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजीव शुक्ला ने भी विश्व कल्याण के लिए परशुराम जयंती पर घर पर ही रह कर परशुराम जयंती का आनंद उठाने को कहा है उन्होंने आगे बताया कि ईश्वर ही सर्वशक्तिमान है और वही वर्तमान समय में चल रही संकट की घड़ी को दूर करने में सबकी मदद करेगा ! अतः *घर पर रहिए सुरक्षित रहिए * के नारे के साथ उन्होंने विश्व कल्याण की कामना करते हुए सभी से अपील की है कि वह परशुराम जयंती सादगी पूर्ण तरीके से मनाते हुए विश्व कल्याण की कामना करें ।
*परशुराम जयंती* *( कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करने की दिशा में सकारात्मक कदम)*
*दिनांक-25/04/2020*
*दिन - शनिवार*
*समय - शाम ठीक 6:30* (सुंदर काण्ड आरंभ समय )
*परशुराम जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 108 सुंदर काण्ड में आप अपनी भागीदारी का संकल्प लें और विश्वव्यापी महामारी के उन्मूलन में अपनी मानसिक, आध्यात्मिक ,वैचारिक सकारात्मकता से विश्व कल्याण में भागीदारी निश्चित करें
*प्रत्येक वर्ष हम सभी इस पावन दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाते आए हैं इस वर्ष हम अपने घरों में रहकर भी इस दिवस को अविस्मरणीय बनाना चाहते है। सभी से अपील है कि एक ही समय और एक जैसे भारतीय परिधान में *(महिलाएं लाल अथवा पीली साड़ी ,*
*पुरुष पीला या केसरिया कुर्ता )* सभी अपने अपने ही घरों में रह कर सुंदरकांड का निश्चित समय पर पाठ करें। औेर सकारात्मक दिशा में अपना एक कदम अवश्य बढ़ाएं ।
इस पावन कार्य में मै ओर मेरा पूरा परिवार अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर चुका है 🌹
**26 अप्रैल क़ो घर में मनाए भगवान परशुराम जन्मोत्सव*
सर्व कल्याणकारी ब्राह्मण संघ क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.राजीव शुक्ला ने विष्णु भगवान क़े छठे अवतार भगवान श्री परशुराम क़ो मानने वाले देशवासियों से विनम्र अपील की है की इस बार देश कोरोना महामारी की वजह से संकट से गुजर रहा अतः इस बार सरकार क़े बताये गये नियमो का पालन करते हुये श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव अपने घर पर ही मनाये और सोशल मिडिया क़े माध्यम से बधाई दे सकते है।
सुबह 8 बजे पूजा , भजन , हवन और अपने आस- पास क़े जरूरत मंदो क़ो भोजन , माक्स , साबुन का वितरण करे और रात 8 बजे कम से कम 11 दीपक जरूर जलाये साथ में शंख जरूर बजाए शंख बजाने और और हवन करने का धर्मिक महत्व क़े साथ - साथ वैज्ञानिक महत्व भी है । भगवान परशुराम जयंती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए पंडित राजीीव शुक्ला जी से संपर्क कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment