पूर्व मंत्री कंप्यूटर बाबा अनशन पर बैठे ,वही कलेक्टर भोपाल ने 20 कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए
आज देश संकट की स्तिथि में है। कोरोना महामारी के कारण हाहाकार मचा है साथ ही कुछ अराजक तत्वों के द्वारा हमारे साधु महात्माओं को टारगेट कर हत्या की जा रही है।
आज प्रातः 9 बजे से प. पु. महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा अनशन पर बैठे है और पालघर तथा बुलंदशहर में संतो की निर्मम हत्या करने वालो आरोपियों के लिए शीघ्रातिशीघ्र कठोर दंड की मांग कर रहे है साथ अनशन पर तपस्या कर ईश्वर से समस्त देशवासियों के कल्याण तथा कोरोना महामारी के अंत की प्रार्थना करतें हुए।कम्प्यूटर बाबा भक्तगण.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन एवं मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा भोपाल में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के चारों ओर एक किलोमीटर एरिया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित ।।,भोपाल में आज 20 कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित। आज प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 31 नए कोरोना पॉजिटिव ! कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने जारी किए आदेश
भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आज 31 व्यक्तियों की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है । अभी तक भोपाल में कुल 449 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।
आज भोपाल में आज की रिपोर्ट अनुसार पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश अनुसार आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान क्रमश: थाना कोतवाली में मकान नंबर 1 गली नंबर 1 चौकी इमामबाड़ा ,थाना कोहेफिजा में जीएमसी हॉस्पिटल ,हज हाउस, रॉयल मार्केट, खानूगांव, थाना मंगलवारा में कुम्हारपुरा मंगलवारा, थाना छोला मंदिर में कल्याण नगर विदिशा रोड, थाना मंगलवारा में काजीपुरा जैन मंदिर रोड, थाना जहांगीराबाद में मकान नंबर 2 चर्च रोड, रोशन बाग, 52 जहांगीराबाद, अहीरपुरा गली नंबर 3 मोतिया तालाब ,थाना अशोका गार्डन में नवीन नगर अशोका गार्डन , थाना कोलार रोड में प्रियंका नगर ,थाना एमपी नगर में दिलीप लिमिटेड ,थाना गौतम नगर में गौतम नगर, थाना कमला नगर में मकान नंबर 80 नेहरू नगर ,थाना हनुमानगंज में 65 जुमेराती, थाना ऐशबाग में रानी अमन बाई कॉलोनी नवीन नगर और थाना रातीबड़ में पूजा कॉलोनी नीलबड़ भोपाल को शामिल किया गया है
कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे ने भोपाल में आज संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को इपिक सेंटर घोषित कर उसके आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है | इस कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा ।कंटेनमेंट एरिया को पेरिमीटर कंट्रोल किया जाएगा जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी प्रकार के लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया में सीएमएचओ द्वारा विशेष रैपिड रिस्पांस टीम या मोबाइल यूनिट का गठन किया जाएगा और कंटेनमेंट एरिया और एग्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जाएगी ।समस्त टीम कोविड 19 सस्पेक्टेड केस की मॉनिटरिंग की जाएगी और संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार खांसी श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर रैपिड रिस्पांस टीम को तत्काल सूचना दी जाएगी। जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है उनका प्रतिदिन फॉलो किया जाएगा इसके अलावा आगे संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संदिग्ध मरीज की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री ट्रेक करते हुए समस्त संबंधियों से अनिवार्यता संपर्क किया जा कर उन्हें भी होम करने की कार्यवाही और मॉनिटरिंग की जाएगी। कंटेनमेंट एरिया में नगर निगम के अधिकारी पूरे क्षेत्र का किया जाना सुनिश्चित करेंगे। प्रशासन उस कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक वस्तु की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।
कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए कंटेन मेंट प्लान के तहत पूरे भोपाल को आठ जोन में बांटा गया है । इन आठ जोन में भी कार्यवाही की सुविधा की दृष्टि से कोविड19 कंटेनमेंट एरिया को थाना क्षेत्र के तहत रखा गया है। पूर्व में घोषित कंटेंटमेंट क्षेत्र के अंतर्गत थाना जहांगीराबाद अंतर्गत 76 , थाना टीटी नगर अंतर्गत 35 , थाना कमला नगर अंतर्गत 30 , थाना अशोका गार्डन अंतर्गत 26 , थाना कोहेफिजा अंतर्गत 45, थाना शाहजहानाबाद अंतर्गत 22 ,थाना कोलार अंतर्गत 18 ,थाना हबीबगंज अंतर्गत 16 , थाना ऐशबाग अंतर्गत 18, थाना, गोविंदपुरा अंतर्गत 15 , थाना बागसेवनिया अंतर्गत 19 , थाना तलैया अंतर्गत 13 ,थाना निशातपुरा अंतर्गत 10 , थाना अवधपुरी अंतर्गत 8 ,थाना स्टेशन बजरिया अंतर्गत 12,थाना मिसरोद अंतर्गत 8, थाना हनुमानगंज अंतर्गत 5 , थाना शाहपुरा अंतर्गत 5 , थाना चुना भट्टी अंतर्गत 5 ,थाना अयोध्या नगर अंतर्गत तीन क्षेत्र, थाना कोतवाली अंतर्गत 5, थाना बैरागढ़ अंतर्गत 4, थाना पिपलानी अंतर्गत 4, थाना मंगलवारा अंतर्गत 4 ,थाना गांधीनगर अंतर्गत 3, थाना एमपी नगर अंतर्गत 2, थाना रातीबड़ अंतर्गत 3 ,थाना ईटखेड़ी अंतर्गत दो, टीला जमालपुरा अन्तर्गत 2, थाना श्यामला हिल्स अन्तर्गत 1,छोला मंदिर अन्तर्गत 2 तथा गौतम नगर ,बैरसिया ,कटारा हिल्स इन सभी के अन्तर्गत 1-1 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के निवास स्थान के आसपास 1 किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।
Comments
Post a Comment