फर्जी पत्रकारो ने अडीबाजी कर किराना व्यापारी से झटके 50 हजार ,सीसीटीवी केमरे मे कैद

फ़र्ज़ी पत्रकारों ने डीआईजी कलेक्टर टीआई की पहचान बताकर 50 हज़ार की डाली अड़ी।


भोपाल में क्राइम न्यूज़ के 4 पत्रकारों ने किराना व्यापारी को गुटका महंगा बेचने पर 50 हज़ार की अड़ी डाली।


अशोका गार्डन थाना के पास किराना व्यापारी की दुकान में जा कर गुटका महंगा बेचने के नाम पर टीआई, डीआईजी कलेक्टर की पहचान बताकर   एक फोन पर बुलाने का बोलकर डरा धमका कर पैसे ले गए।


सीसीटीवी में फ़र्ज़ी पत्रकारों द्वारा धमकाने अड़ीबाजी की  घटना कैद हुई।


4 फ़र्ज़ी पत्रकारों में एक मौलाना भी शामिल जो फ़र्ज़ी आईडी दिखाकर किराना व्यापारी को धमका रहा है।


किराना व्यापारी 8878592022


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया