मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस की मांग है कि सरकार उन्हे दो माह का वेतन और विशेष वेतन वृद्धि दे तथा निरस्त किए गए डी ए को तुरंत लागू करें

मध्य प्रदेश सरकार से शिक्षक कांग्रेश संघ की विशेष मांग है कि सरकार को चाहिए कि वह 2 महीने का वेतन और वेतन वृद्धि जो डीए सरकार  द्वारा बढ़ाया गया था जैसे निरस्त कर दिया गया है उसे भी उसका तत्काल कोरोना योद्धाओं कर्मचारियों को तत्काल दिया जाए जिससे उनके परिवार को इस संकट की घड़ी में परेशानियों का सामना न करना पड़े। क्योंकि शिक्षक और शिक्षा विभाग के कर्मचारी इस महामारी के दौर में भी सरकार का साथ कंधे से कंधा मिलाकर दे रहे हैं और देने को आतुर है ऐसे समय में सरकार को उनकी परेशानियां नहीं बढ़ाना चाहिए ऐसा करने से कर्मचारियों का हौसला और मनोबल गिरता है जिस पर प्रदेश सरकार को ध्यान देना अति आवश्यक है



भोपाल- मध्य प्रदेश शिक्षकफसंगठन प्रभारी *श्री राम नरेश त्रिपाठी* प्रांत अध्यक्ष श्री निर्मल अग्रवाल कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष श्री एन डी वैष्णव ,श्री बाल कृष्ण शर्मा का.प्रान्तीय अध्यक्ष महा मंत्री द्वय श्री प्रेम नारायण तिवारी ,श्री नवनीत चतुर्वेदी, प्रांतीय सचिब श्री नागेश पांडेय ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रीमती अनिता सारस्वत ,प्रांतीय सङ्गठन सचिब श्रीमती अलका शर्मा ,सहसचिव श्रीमती क्षमा दुवे ,सम्भागीय अध्यक्ष श्री गिरीश द हा यत महिला प्रकोष्ठ जिला भोपाल अध्यक्ष श्री मती रेखा सिंह परिहार  एवम भोपाल जिलाध्यक्ष *सुभाष सक्सेना* द्वारा जारी अपनी एक सन्युक्त प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अवगत कराया कि मध्य प्रदेश सहित संपूर्ण देश में कोराना महामारी
की जंग में प्रमुख योद्धाओं के रुप में स्वास्थ्य ,पुलिस, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सफाई कर्मचारी ,शिक्षक सहित अभियान के अंतर्गत कार्यरत अन्य समस्त कर्मचारी  कोरोना से आमने-सामने लड़ रहे हैं लाखों की तादाद में कर्मचारी एकओर जहां  परिवार से दूर रहकर जान जोखिम में डालकर राष्ट्र सेवा में हजारों की तादाद में आहूत है हजारों कीसंख्या में डॉक्टर ,नर्स, स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिस के कर्मचारी इस युद्ध में शहीद हो चुके हैं एवं संक्रमण का शिकार हो चुके हैं यह जरूर है कि देश के हजारों उद्योगपति ,समाजसेवी या कुछ नेता इस युद्ध में दान ,मार्गदर्शन सहित अपने सुझाव प्रेषित कर सहयोग कर रहे हैं जिनके हम सभी आभारी हैं नागरिक भी अपने स्तर पर इस संकट में एकजुट हैं किंतु इस भयंकर महामारी का सीधा  सामना प्राण की बाजी लगाकर कर्मचारी कर रहे हैं इस समर्पण  एवं  राष्ट्र सेवा को  वेतन से  नहीं तोला जा सकता   केवल  भावनाएं ही पर्याप्त नहीं है ।मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने  निवेदन किया  था कि  कोरोना की जंग में  लगे कर्मचारियों  ,अधिकारियों को  2 माह का अतिरिक्त वेतन  एवं  दो विशेष वेतन वृद्धि  दी जाए  इस संबंध में  सरकार ने  कोई ध्यान नहीं दिया  बल्कि  पूर्व सरकार द्वारा आदेशित DA संबंधी आदेश को निरस्त कर दीया यह कार्यवाही  कर्मचारी जगत के लिए बहुत  आघात पहुंचाने  एवं  कोरोना की जंग में  लड़ने के समर्पण  हेतु  निराशाजनक है  ,हमारी मांग है कि  पूर्वर्ती सरकार द्वारा  आदेशित DA  को  नगद रूप में तत्काल दिया जाए  ,उल्लेखनीय है कि  प्रदेश के कर्मचारियों  एवं अधिकारियों ने  उदारता पूर्वक  1 दिन का वेतन  पहले ही  मुख्यमंत्री सहायता कोष में  दे दिया है  सरकार ने किसानों को  व्यापारियों ,उद्योगपतियों को  ,गरीबों आदि को  राहत देने की  अनेक योजनाएं प्रेषित की है,इसके साथ ही कोरोना महामारी में मृत कर्मचारियों को एक करोड़ की राशि का नगद भुगतान ,मृत कर्मचारी के परिवार से एक व्यक्ति को अनुकम्पा नियुक्ति एवम पीड़ित परिवार को आवश्यक ख़ाधयान सामग्री आदि दी जावे,  अतः कर्मचारी को भी  आदेशित DAविशेष वेतन के साथ इनकी एवं  इनके  परिवार के  जीवन की सुरक्षा हेतु  तत्काल ही निर्णय लिए जाए।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया