मध्य प्रदेश के सफाई कर्मी वेतन ना मिलने से परेशान, वही कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है

 मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस  के पीड़ितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है  इससे कई समस्याएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं मध्यप्रदेश शासन पूरी मुस्तैदी के साथ जहां कोरोना वायरस से दो-दो हाथ कर रही है वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकतर अधिकारी और कर्मचारी डॉक्टर इससे पीड़ित हो रहे हैं वही गरीब मजदूर सफाई कर्मचारी स्वास्थ्य कर्मचारी वेतन न मिलने की वजह से परेशान है बताया जाता है कि राजधानी परियोजना नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के सफाई कर्मचारी और चौकीदार सहित छोटे कर्मचारियों की वेतन की समस्या विगत 2 माह से बनी हुई है जन्म स्थान नहीं किया गया है इससे उनके भूखे मरने की कगार पर परिवार पहुंच रहे हैं शासन का इस ओर ध्यान बिल्कुल भी नहीं है यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में भुखमरी की समस्या विकराल हो सकती है और जनता परेशान होगी अभी तक कोरोनावायरस से पीड़ितों की संख्या प्रदेश में 395 हो चुकी है राजधानी भोपाल और इंदौर इस समस्या से ज्यादा ग्रसित साबित हो रहा है।


राज्य शासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये समस्त शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय संस्थानों में ऐस्मा आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम(ESMA) लागू कर दिया है। इन संस्थानों में समस्त स्वास्थ्य सुविधाएँ, डॉक्टर्स, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी तथा स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता कार्यकर्ता, मेडीकल उपकरणें की बिक्री, संधारण एवं परिवहन, दवाइयों एवं ड्रग्स की बिक्री, परिवहन एवं विनिर्माण, एम्बुलेंस सेवाओं पर लागू किया गया है। यह आदेश पानी एवं बिजली की आपूर्ति, सुरक्षा संबंधी सेवाएँ, खाद्य एवं पेयजल प्रावधान एवं प्रबंधन तथा बॉयोमेडीकल वेस्ट प्रबंधन में भी प्रभावशील किया गया है।
गृह विभाग द्वारा मध्यप्रदेश अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विछिन्नता निवारण अधिनियम-1979 की धारा-4 की उपधारा-1 के अन्तर्गत यह कार्रवाई की गई है। इन अत्यावश्यक सेवाओं में ऐस्मा लागू होने से कार्य करने से इंकार किये जाने को प्रतिषेध किया गया है।


              भोपाल में 70 कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित
  भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।
  प्राप्त रिपोर्ट अनुसार  आज  448 सैंपल जांच हेतु भेजे गए है  अब तक भोपाल शहर में कुल 94 कोरोना संक्रमण पॉजिटिव हो गये हैं । भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है | 
    जारी आदेश अनुसार भोपाल जिले में विचित्र नगर प्रोफेसर कॉलोनी भोपाल,  दुर्गा नगर सेमरा चांदबड़ भोपाल, अहाता रुस्तम खां श्यामला हिल्स, तलैया हल्का भोपाल, रहमानिया मस्जिद हिंद कन्वेंट स्कूल के पीछे एशबाग भोपाल, फार्च्यून प्राइड कॉलोनी त्रिलंगा पंजाब नेशनल बैंक स्ट्रीट भोपाल, बड़वाली मस्जिद, जहांगीराबाद भोपाल और पुलिस लाइन टीटी नगर , चार इमली, 1250 शिवजी नगर, इंद्रा नगर बाग उमराव दूल्हा भोपाल     नादरा बस स्टैंड , सागर बंगला आसाराम बापू चौराहा के पास ,करौंद रोड , सी 84 सागर पैरल हाउस, होशंगाबाद रोड , 6A गणपति एनक्लेव ,कनोल रोड ,फ्लैट 702 ए कान्हा टावर,  अर्चना कॉन्प्लेक्स तुलसी नगर , गेमिनी टॉवर लोहा बाजार, हुजैफा मस्जिद नूर महल ,इब्राहिम मस्जिद बुधवारा, सिग्नेचर रेसीडेंसी सी 97 /6 टीटी नगर ,11/3 चार इमली,  बागसेवनिया , रीगल होम खजूरी कला ,जानकीनगर चुना भट्टी, शिवा शिप्लिंग सलैया , पार्वती नगर कोलार रोड, एच 5 टीटी नगर कॉलोनी , एच 8 टीटी नगर कॉलोनी , एच 14 टीटी नगर कॉलोनी ,आम बगल जहांगीराबाद ,25 बटालियन, 2 एनआईजी शिवाजी नगर , ग्रीन पार्क अशोका गार्डन , नूपुर कुंज अरेरा कॉलोनी ,एसबीआई कॉलोनी जहांगीराबाद ,735 नॉर्थ टीटी नगर, घरौंदा हाइट्स ,ऋषि नगर चार इमली, अवधपुरी, खनूजा एनक्लेव दाना पानी रेस्टोरेंट के पास, रचना नगर गोविंदपुरा, अमलतास फेस टू चुना भट्टी   35 रचना नगर ,एच 80 रेजिडेंट टी टी नगर, एच 3 रेजिडेंट टी टी नगर, एच 5 रेजिडेंट टी टी नगर, एफ -8 मालवीय नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी , ऐशबाग स्टेडियम, एकजर गार्डन करोंड बाईपास, आई डी एस पी सतपुड़ा भवन, शिवाजी नगर, पंजाबी बाग गुरुद्वारा गोविंदपुरा, बिनावत कोपलेक्स सर्वधर्म बी सेक्टर, कोरल वुड कॉलोनी होशंगाबाद रोड, दुर्गा नगर करोंड रोड, रोहित नगर साक्षी गार्डन, साईं बाबा नगर 12 नंबर, शिवनगर अशोका गार्डन, मोमिनपुरा जिंसी जहांगीराबाद, सिम्स अपार्टमेंट लालघाटी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बाग मुगलिया, प्रियंका नगर,अमरा ईडन पार्क कोलार रोड ,कोटरा सुल्तानाबाद ,नेहरू नगर बैरागढ़ चीचली ,नवी परिषद संजय कॉलोनी बैरागढ़, रेलवे स्टेशन सिकंदरी सराय बजरिया ,शिवनगर करोंद भोपाल को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। 
  
  इन सबके निवास स्थल को  एपिक सेंटर घोषित कर उसके आस पास के 1 किमी क्षेत्र को कंटेंटमेंट और 2 किमी को बफर जोन घोषित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। क्षेत्र से बाहर आने वाले व्यक्ति को स्कैनिंग कराना अनिवार्य होगा साथ ही क्षेत्र के सभी व्यक्ति 14 दिन तक होम कोरेण्टाइन में होंगे,संक्रमित व्यक्ति के स्थल को इपिक सेन्टर घोषित कर उसके आसपास के 50 घरों में स्क्रीनिंग की जाएगी । कंटेनमेंट एरिये में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेपिड रिस्पांस टीम और मेडिकल मोबाइल यूनिट दिशा निर्देशों के आधार पर कार्य करेगी । जिला प्रशासन द्वारा पूर्व से गठित नगर निगम और स्वास्थ विभाग की 650 टीमें लगातार कार्यरत है। इन टीमों ने  करीब 3 लाख लोगों का हेल्थ सर्वे किया है इस सर्वे के दौरान संक्रमित होने की आशंका होने पर 80 से अधिक व्यक्तियों का सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है । क्षेत्र के सभी लोगों की सतत स्क्रीनिंग की जायेगी । किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर तुरंत सूचना देना अनिवार्य होगा । पाजीटिव केस के संपर्क वाले लोगों और उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को 14 दिन तक कोरेंटाइन कर प्रतिदिन फौलोअप लिया जायेगा । हैंड हाइजीन और पर्सनल हाईजीन के प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा । उसके आसपास के 2 किलोमीटर एरिया को बफर जोन घोषित कर दिया गया है । 
 नगर निगम को निर्देशित किया गया है कि कंटेंटमेंट क्षेत्र को सेनिटाइज किया जाए। इसके साथ ही कंटेंटमेंट क्षेत्र के  रास्तों को सील कर दिया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं को लाने के अतिरिक्त किसी को बाहर जाने की अनुमति नही होगी। कंटेन्मेंट क्षेत्र में आवागमन बंद रहेगा। एपीसेन्टर घर के आस पास के सभी 50 घरों में  मास्क , हाथ धोना पीपीई गाइड लाइन का पालन कराना अनिवार्य किया जाए।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया