कांग्रेस के नासिर इस्लाम और भारतीय जनता पार्टी के वार्ड 34 के कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन सामग्री वितरित
भोपाल के कई क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओं द्वारा भोजन और भोजन सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा है भोपाल मध्य क्षेत्र के कांग्रेस नेता नासिर इस्लाम द्वारा पुराने भोपाल शहर के गरीब गरबा के लिए राशन सामग्री जिसमें आटा चावल तेल शक्कर और मसाला चीजों को पैक कर घर-घर पहुंचाया जा रहा है नासिर इस्लाम ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जिन गरीब परिवारों को राशन की आवश्यकता है वह नाकाफी है फिर भी हमारी कोशिश है कि जरूर मंद लोगों तक कम से कम 1 हफ्ते से 10 दिन का सामान उनके घरों में पहुंचे जिसके लिए हम और हमारे कार्यकर्ता लगे हुए हैं पिछले 5 दिनों से हमने पुराने शहर के गरीब और झुग्गी बस्तियों में राशन पहुंचाने का काम किया है और वह बदस्तूर चालू जारी है हमने अभी तक 25 क्विंटल आटा 30 क्विंटल चावल 5 क्विंटल दाल 10 क्विंटल शक्कर और लगभग 3 क्विंटल तेल सहित अन्य सामग्री पैक कर लॉक डाउन का आदेश का पालन करते हुए डेस्टिनी को देखते हुए घरों में सामान पहुंचाया है। हमारी कोशिश है कि वर्तमान में जो हालात चल रहे हैं उन हालातों को देखते हुए कोई भी कमजोर परिवार चाहे वह दिहाड़ी मजदूर हो चाहे वह छोटी मोटी दुकान चलाने वाला व्यक्ति हो जिस भी व्यक्ति को आवश्यकता है हम जानकारी जुटाकर वहां तक मोटरसाइकिल आदि छोटे वाहनों के द्वारा दो लोगों को भेजते हैं और जरूरतमंदों तक अपना सामान पहुंचा रहे हैं। मध्य विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 34 में यादवपुरा कुम्सहारपुरा मे भाजपा के मनु सर कमलकाँत सैनी ओम पुरोहित सोनू देशमुख सँतोष टिटोरे आदि एवँ काँगस कार्यकर्ता शमशुल खान सँजू यादव पिछले एक हफ्ते से खाना पेकेट सुबह शाम बाँट रहे है।दुसरी ओर बताया जाता है कि कुछ बस्तियों में जो गरीब मजदूर परिवार हैं उनके हालात दिन-ब-दिन बदस्तूर होते जा रहे हैं बताया जाता है कि उनको खाद्य सामग्री भोजन आदि उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिनमें वार्ड क्रमांक 60 अमरावती खुद अवधपुरी मैं कुछ
परिवार अभी भी खाद्य सामग्री और भोजन के लिए परेशान हैं बताया जाता है कि इस क्षेत्र में लगभग 2000 मजदूर परिवार निवास कर रहे हैं कुछ महिलाओं का कहना है कि हम जब जरूरत की सामग्री मांगने जाते हैं तो हमें दी नहीं जा रही है जबकि कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की धर्मपत्नी साधना सिंह उस क्षेत्र में गई थी जहां पर कुछ लोगों को सामग्री वितरित की गई थी लेकिन जनता कॉलोनी बीडीए कॉलोनी में यह सामग्री नाकाफी साबित हो रही है जिस पर ध्यान दिया जाना बहुत जरूरी है वहीं सरकार द्वारा उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर 3 महीने तक दिए जाने का कहा है लेकिन गैस एजेंसी वाले अभी तक उज्ज्वला के फ्री गैस कनेक्शन की टंकियां उपलब्ध नहीं करा रहे हैं जिससे जिन लोगों की टंकियां खत्म हो गई हैं वह भोजन बनाने में परेशान हो रहे हैं ज्ञात हो कि सरकार द्वारा मनरेगा जनधन खाता और पेंशन की राशि हितग्राहियों के खाते में डालने का कह रही है लेकिन बताया जाता है कि यह राशि 9 अप्रैल तक डाली जाएगी टुकड़ों टुकड़ों में डालने से जिन्हें पहले राशि मिलेगी उन्हें सहायता मिल सकती है लेकिन जिनकी 9 अप्रैल तक राशि डलेगी उनके साथ समस्या खड़ी होना सुनिश्चित है।
Comments
Post a Comment