गरीब और मजदूरों को बांटा जाने वाला निशुल्क राशन कालाबाजारी के भेंट चढ रहा है ,शासन प्रशासन की निगरानी ठीक नहीं
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गरीबों और लाचारों को जो खाद्य सामग्री निशुल्क वितरित की जा रही है उस में धांधली का आरोप कई लोगों और संगठनों ने लगाया है राजधानी के कुछ क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जो पर्ची राशन कार्ड धारी या आधार कार्ड गरीब मजदूरों के पास हैं उनको घर से पर्ची वितरित की जा रही है जबकि यह काम सरकार का है ? बताया जाता है कि है तो पूरे प्रदेश के क्या हालात होंगे यह समझने वाली#बात है सबसे हास्य पद बात यह है कि जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया ने बताया है कि 80 फ़ीसदी राशन अभी तक बांटा जा चुका है जबकि राजधानी की कई राशन दुकान है विगत पांच-छह दिन से बंद है इसके बावजूद गरीब मजदूरों को बांटा जाने वाला राशन कहां गायब हो गया यह विचार नहीं है क्योंकि राशन लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग यहां वहां भटक रहे हैं । श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया का कहना है कि गरीबों को दिए जाने वाले मुक्त कोटे में से सीसीडी राशन वितरित कर दिया गया है जल्द ही नई व्यवस्था बनाकर अन्य राशन दुकानों से बांटा जाएगा । राजधानी सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में क्या स्थिति है यह भी एक सोचने वाली बात है क्योंकि देखने में आ रहा है कि जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है वही शासन प्रशासन किसी को भी भूखा ना मरने देने की बात हर पल कह रही है लेकिन मामला इसके बिल्कुल उलट दिखाई दे रहा है मीडिया चर्चा में तथा समाचारों में देखने में आ रहा है कि हालात कोरोना वायरस संक्रमण से बिगड़ते हालात के साथ-साथ भूखे मरने की स्थिति भी गरीब और मजदूरों की बनी हुई है । इसलिए प्रदेश सरकार और शासन को चाहिए कि वह खाद्य की आपूर्ति की निगरानी को दुरुस्त करें और जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ध्यान दें मध्य प्रदेश Congress कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं आरटीआई एक्टिविस्ट मोहम्मद असलम खान ने गरीबों के साथ अन्याय करने तथा को रोना खाद्य सामग्री वितरित करने में खाद विभाग पर धांधली एव बंता धार करने का आरोप लगाया श्री खान का कहना है कि उपभोक्ता भंडार की संचालक को खुद जानकारी है कि कौन सा उपभोक्ता bpl सूची में तथा कौन सामान्य में फिर भी कई परिचित ने अपने मन माने ढंग से सूचियां बनाई गई जिसमें कई नागरिक अभी भी खाद्य सामग्री से वंचित है और परेशान हो रहा है इसमें भाजपा के लोग राजनीतिकरण तथा तृप्ति करण कर रहे हैं और अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है श्री खान तत्काल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान तथा प्रदेश के खाद मंत्री गो गोविंद सिंह राजपूत जी से मांग की है कि खाद्य सामग्री वितरण में पारदर्शिता लाकर निष्पक्ष रुप से खदान वितरण कराएं ताकि समस्त नागरिकों को लाभ प्राप्त सके । वही मोहम्मद असलम खान ने मुस्लिम भाइ बहनों से गुज़ारिश की है मसाजिद कमिटी भोपाल ने जो जंतरी छापी हे उसी वक़्त के मुताबिक़ मस्जिदों में अज़ान कहे और रोज़ा इफ्तार करें कुछ हज़रात ने जनाब क़ाज़ी शहर सय्यद मुश्ताक़ अली नदवी और मुफ़्ती शहर जनाब अबुल कलाम साहब से तस्दीक़ किये बिना जंत्री शाये करदी है जो की एक ग़ैर ज़िम्मेदाराना काम हे जिसकी वजह से अवाम कंफ्यूज होरहे हैं उन सभी हज़रात से दरखास्त हे की वे मसाजिद कमिटी की जंत्री से तसीह फ़रमालें और आयेंदा ख्याल रखें की दारुल क़ज़ा और दारुल इफ्ता मसाजिद कमीटी भोपाल की तस्दीक़ के बिना कोई भी जंत्री न छापें और नाही मज़हब और शरीयत से मुताल्लिक़ कोई बयां जारी करें हो सकता हे आप मुफ़्ती हों आलिम हों फिर भी अपने बड़े उलामा इकराम से तस्दीक़ करलेने में कोई हर्ज नहीं अवाम से भी गुज़ारिश हे की
शरीयत से मुताल्लिक़ रहनुमाई के लिए मसाजिद कमिटी में उलमा इकराम मौजूद रहते हैं आप उनसे राब्ता कायम कर सकते हैं रमजान में उलमा इकराम ने जो हिदायात जारी की हैं उन पर सख्ती से अम्ल करें तरावीह और सभी फ़र्ज़ नमाज़ें घर पर ही अदा करे यह बात ज़हन में रखें की फ़िरक़ापरस्त ताकतें मुसलमानों को निशाना बना रही हैं कोरोना वायरस की ज़िम्मदारी हम पर डालने की साज़िश हो रही हे इसलिए हम इन्हे ऐसा कोई मौक़ा नहीं दें घर में ही रहें मस्जिद जाने की कोशिश न करें किसी भी हाल में कोई घर भूका नहीं रहे ग़रीबों की मदद करें यह बात मोहम्मद सलमान सचिव मसजिद कमिटी भोपाल अपने समुदाय के लोगों से कहीं ।
[
*अंधा बांटे रेवड़ी चीन चीन के दे* विधानसभा क्षेत्र नरेला के सेमरा कला भोपाल में राशन की पर्ची बनाने के नाम से अवैध वसूली कर रुपए लिए जा रहे हैं पचास रुपये लेने के यह निर्देश खाध निरीक्षक गिल ने दिये हैं यह पैसा अपनी रसोई में खाना बाटने के नाम से अवैध वसूल किया जा रहा है आज तक खाघ निरीक्षक गिल ने अपनी रसोई में एक दिन भी खाना नहीं बाँट हैं खाध निरीक्षक गिल कमाल का फूल लगा कर अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं खाध मञी जी से निवेदन है की शीघ्र करवाई करे होम मनिसटर मिश्रा जी से निवेदन है की फर्जी समाजिक कार्य के नाम से अवैध वसूली करने वालो पर कारवाई की जावे कला भोपाल में राशन की पर्ची बनाने के नाम से अवैध वसूली लिए जा रहे हैं पचास रुपये यह निर्देश खाध निरीक्षक गिल ने दिये हैं यह पैसा अपनी रसोई में खाना बाटने के नाम से अवैध वसूल किया जा रहा है आज तक खाघ निरीक्षक गिल ने अपनी रसोई में एक दिन भी खाना नहीं बाँट हैं खाध निरीक्षक गिल कमाल का फूल लगा कर अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं खाध मञी जी से निवेदन है की शीघ्र करवाई करे होम मनिसटर मिश्रा जी से निवेदन है की फर्जी समाजिक कार्य के नाम से अवैध वसूली करने वालो पर कारवाई की जावे कला भोपाल में राशन की पर्ची बनाने के नाम से अवैध वसूली लिए जा रहे हैं पचास रुपये यह निर्देश खाध निरीक्षक गिल ने दिये हैं यह पैसा अपनी रसोई में खाना बाटने के नाम से अवैध वसूल किया जा रहा है आज तक खाघ निरीक्षक गिल ने अपनी रसोई में एक दिन भी खाना नहीं बाँट हैं खाध निरीक्षक गिल कमाल का फूल लगा कर अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं खाध मञी जी से निवेदन है की शीघ्र करवाई करे होम मनिसटर मिश्रा जी से निवेदन है की फर्जी समाजिक कार्य के नाम से अवैध वसूली करने वालो पर कारवाई की जावे कला भोपाल में राशन की पर्ची बनाने के नाम से अवैध वसूली लिए जा रहे हैं पचास रुपये यह निर्देश खाध निरीक्षक गिल ने दिये हैं यह पैसा अपनी रसोई में खाना बाटने के नाम से अवैध वसूल किया जा रहा है आज तक खाघ निरीक्षक गिल ने अपनी रसोई में एक दिन भी खाना नहीं बाँट हैं खाध निरीक्षक गिल कमाल का फूल लगा कर अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं खाध मञी जी से निवेदन है की शीघ्र करवाई करे होम मनिसटर मिश्रा जी से निवेदन है की फर्जी समाजिक कार्य के नाम से अवैध वसूली करने वालो पर कारवाई की जावे।
Comments
Post a Comment