देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले, देश में 30,000 पॉजिटिव और 22000 एक्टिव केस, इलाज के संसाधन नाकाफी

भोपाल । स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान -सरकार ने एक दल गठित किया हैजांच दल प्रमुख शहरों में जाएगा और वहां कैंप लगाएगादल में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी, प्रशासनिक क्षेत्र के अधिकारी होंगे जांच की क्षमता भी बढ़ कर 24 सौ से ऊपर हो गई है और जांच की क्षमता बढ़ा रहे        ...                                       स्वास्थ्य और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान


3932 को आज रिपोर्ट


इंदौर में अभी एक और जम्प आएगा


जांच कर लिए केंद्र से 8 मशीन मिली है


12 मशीन और आएंगी


एक मशीन में सौ जांच होंगी


भोपाल की समीक्षा कल होगी


इंदौर के लिए अफसरों की टीम इंदौर के लिए रवाना हुई


 उज्जैन में 130 सक्रिमत जमात से है


गेंहू खरीदी में आई है तेजी


19 लाख मेट्रिक टन हुई है खरीदी


14 लाख मेट्रिक टन का परिवहन हो चुका है


128 करोड़ किसानों के खाते में जमा हो चुका है


दूसरे राज्यो में फंसे मजदूरों को वापिस लाया जा रहा है


प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मी जाएंगे हड़ताल पर सीएमओ ऑफिस के सामने फास्ट कर्मियों ने किया प्रदर्शन बात करने को भेजोकरंट टाइम ना सैनिटाइजर है मार्क्स है 7 कर्मियों को कोई सुख सुविधा मौजूद नहीं है अधिकारी सही नहीं बताते सही जानकारी नहीं देते 


 


देश में कोरोना वायरस की जंग -वायरस के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ रहे भारत के कई राज्यों में सैकड़ों जिले तकरीबन खाली हाथ  हैं..


देश के कई राज्यों में 123 जिले कुछ ऐसे हैं, यहां पर एक भी वेंटिलेटर नहीं है..देश में वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों 143 जिलों में सघन चिकित्सा के लिए एक भी आईसीयू बेड नहीं है. इन्हीं में से 47 जिले ऐसे हैं जिसमें कोरोना के केस मिल चुके हैं.देश में 143 जिले ऐसे हैं जहां 100 से भी कम आइसोलेशन बेड उपलब्ध है बहुत ही गंभीर समस्या के साथ चिंता का विषय भी है..........देश के लगभग 5 दर्जन जिलों में कोरोना वायरस पहुंच चुका है फिर भी हम "निहत्थे" हैं............देश में यह खुलासा तब हुआ जब कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की राज्यों के स्वास्थ्य सचिव सचिवों के साथ हुई बैठक में 23 अप्रैल तक के आंकड़ों पर चर्चा हुई............देश में। उत्तर प्रदेश बिहार और असम ऐसे राज्य हैं जहां तीनों मामलों में ("आइसोलेशन बेड, आईसीयू बेड व वेंटीलेटर")खराब आंकड़ों वाले जिलों की संख्या सर्वाधिक है...... इसमें से सबसे खराब उत्तर प्रदेश की स्थिति है............देश  मैं कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ स्वास्थ्यकर्मी ज्यादा से ज्यादा ड्यूटी कर रहे हैं, दिल्ली के एक जांच केंद्र पर पीपीई पहने एक स्वास्थ्यकर्मी बेहोश हो गई..........


मध्यप्रदेश का हाल भी चौंकाने वाला है यहां पर 52 में से 31 जिलों में एक भी आईसीयू  बेड नहीं है.......... उत्तर प्रदेश के बाद, खराब हालत में दूसरे नंबर पर मध्यप्रदेश है.........मध्य प्रदेश में 52 जिले हैं। जिनमें से 31 जिलों में एक भी आईसीयू बेड नहीं है इनमें से 10 जिलो में  कोरोना वायरस पहुंच चुका है.............


देश के महानगर मुंबई में भी कम पड़ सकते हैं ऑक्सीजन व बेड.।


घरों में ही रहे बाहर ना निकले क्योंकि कोरोना महाबीमारी ऐसी हैं, घरों में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे बाहर निकलेंगे तो बीमारी कभी भी कहीं भी आपको घेर सकती है..


मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक ही दिन में 244 पॉजिटिव मरीज मिले चिंता का विषय है  इंदौर के हालत बेकाबू हैं शिवराज सरकार इस माह बीमारी को संभालने असफल रही है.इसका कारण यह है कि  समन्वय का अभाव है जो अभी तक नहीं की गई इसका खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है..।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया