आखिर भाजपा की शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल का गठन जद्दोजहद के बाद हुआ ,राज्यपाल लालजी टंडन ने दिलाई पांच मंत्रियों को शपथ

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का गठन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 28 दिन पूर्व लिए गए शपथ के बाद आज राजभवन में श्री राज्यपाल लालजी टंडन ने शिवराज मंत्रिमंडल के गठन हेतु 5 विधायकों को शपथ दिलाई। श्री शिवराज सिंह चौहान जिन पांच विधायकों को लेकर राजभवन पहुंचे उनमें श्री नरोत्तम मिश्रा श्री कमल पटेल सुश्री मीना सिंह और सिंधिया गुट के श्री गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट प्रमुख रूप से थे । जिन्हें बारी बारी से राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने मँत्रीपद की गोपनीयता की शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि कांग्रेश की कमलनाथ सरकार मे सिंधिया गुट के छह मंत्री शामिल थे जिनमें उपरोक्त दो बनाए गए मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत क्रमशः स्वास्थ्य एवं राजस्व व परिवहन मंत्री थे। राजनीतिक उठापटक के उपरांत सिंधिया गुट के 22 विधायक छह मंत्रियों सहित कांग्रेस की कमलनाथ  सरकार छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस में बार-बार अपमानित किया जा रहा था इस वजह से भारतीय जनता पार्टी ने संपर्क जहां किया वही सिंधिया ने मौका देखकर अपने मंत्री विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था।                                                              बताया जाता है कि करोना वायरस से लड़ाई के लिए अभी फिलहाल छोटे मंत्रिमंडल का ही गठन किया गया है भविष्य में कोरोना वायरस की lockdown के उपरांत मंत्रिमंडल का और विस्तार किया जाएगा। अभी फिलहाल जिन लोगों को मंत्री बनाया गया है क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण को देखते हुए इसका गठन किया गया है जिसमें श्री नरोत्तम मिश्रा ब्राह्मण वर्ग से हैं तो तुलसी सिलावट एससी वर्ग से हैं वही मीना सिंह आदिवासी वर्ग को बिलॉन्ग करती हैं वहीं श्री गोविंद सिंह राजपूत क्षत्रिय कोटे  से हैं तथा श्री कमल पटेल ओबीसी वर्ग से संबंध रखते हैं। जाति और क्षेत्रीय समीकरण को  साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल का यह छोटा विस्तार किया है। इस तरह शिवराज सिंह ने प्रारंभिक मंत्रिमंडल विस्तार  मैं सभी को साधने की कोशिश की है। इस मंत्रिमंडल में बुंदेलखंड मालवा  एवं चंबल संभाग को तवज्जो  दी है।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया