प्रदेश के नए डीजीपी वीके जौहरी, प्रभारी डीजीपी राजेंद्र कुमार और प्रदेश के ओएसडी एम गोपाल रेड्डी बनाए गए ,श्री मोहंती की जगह होंगे अगले मुख्य सचिव

प्रदेश की सियासत के घमासान के बीच प्रदेश सरकार ने जहां सूचना तंत्र फेल होने पर पुलिस महानिदेशक वीके सिंह को जहां हटा दिया है वहीं नए डीजीपी आईपीएस वीके जौहरी को बनाया गया है जोहरी अभी केंद्र में बीएसएफ डीजी हैं और वह सितंबर 2020 में सेवानिवृत्त होंगे श्री वीके सिंह को खेल संचालक जहां बनाया गया है वहीं जोहरी के आने तक विशेष पुलिस महानिदेशक डीजी साइबरसेल राजेंद्र कुमार को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार पहले श्री राजेंद्र कुमार को ही प्रदेश का डीजीपी बनाना चाह रही थी इसलिए सरकार चाहती है कि जोहरी प्रदेश में ना लौटे ऐसे में राजन कुमार ही अगली डीजीपी रहेंगे डीजीपी पद के पैनल में मैथिलीशरण गुप्त वीके जौहरी और वीके सिंह का नाम था लेकिन बाद में राज्य ने केंद्र की कहा कि जौहरी ने लिखित सहमति नहीं दी है इसलिए केंद्रीय मंत्रालय ने इस तर्क को मानने से साफ इंकार कर दिया था वही प्रदेश के अगले मुख्य सचिव श्री एवं गोपाल रेड्डी होंगे राज्य शासन ने 5 मार्च 2020 को सन 1985 बैच के आईएएस व प्रमुख सचिव एवं गोपाल रेड्डी को मुख्य सचिव कार्यालय में बनाया है श्री रेडी का मुख्य सचिव बनना लगभग तय हो गया है वर्तमान में मुख्य सचिव एसआर मोहंती 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं इस कारण से रेडी को उस दिन बनाया गया है रेडी 1 अप्रैल को मुख्य सचिव का पद संभालेंगे इस बात का आदेश अलग से जारी किया जाएगा वर्तमान में रेडी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष और जल संसाधन विभाग व नर्मदा घाटी विकास विभाग में अपर मुख्य सचिव हैं इस फेरबदल से कमलनाथ सरकार अफसरों की कसावट जहां कर रही है वहीं अपना राजनीतिक दबदबा भी बनाने की कोशिश कर रही है।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया