नारी अबला नहीं सबला है ,पुरुष प्रधान समाज में उद्यमी कविता खन्ना ने अपना एक नया मुकाम बनाकर यह साबित किया

 राजधानी भोपाल में उद्यमी के क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर चुकी श्रीमती कविता खन्ना एक नया आसमान छूने की जहां चाहत रखती हैं वही वह समाज में महिलाओं को एक अलग संदेश देना चाहती हैं विगत कई वर्षों से श्रीमती कविता खन्ना द्वारा राजधानी भोपाल में कई सामाजिक राजनीतिक औद्योगिक क्षेत्र में अपनी नई पहचान बनाई है ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भी उन्होंने अपना  एक दबंग मुकाम हासिल किया है वहीं उन्होंने अपने परिवार को कार्य के साथ भी सजाया हुआ है श्रीमती कविता खन्ना महिंद्रा अधिकृत सर्विस सेंटर एसएम सर्विस सेंटर का संचालन जहां कर रही हैं वही टूरिज्म के क्षेत्र में महेश्वर में एक होटल का संचालन भी कर रही है श्रीमती कविता खन्ना ने पुरुष प्रधान समाज में अपनी मौजूदगी का एहसास हर क्षेत्र में कराया है श्रीमती खन्ना एक सरल स्वभाव और परेशान लोगों का सहयोग करने के लिए जानी जाती हैं अपने स्टाफ सहित अन्य लोगों से भी वह एक सामान्य तरीके से मुलाकात जहां करती हैं वही वह अपने स्वाभिमान को भी जिंदा रखे हुए हैं श्रीमती  खन्ना के परिवार में उनके पति श्री संजय खन्ना सहित उनकी दो सुंदर बेटियां भी हैं जिनका नाम निकिता खन्ना और इशिता खन्ना है श्रीमती कविता खन्ना का विवाह सन 1991 में श्री संजय खन्ना के साथ संपन्न हुआ और विवाह उपरांत उन्होंने गाड़ियों के क्षेत्र में अपना पदार्पण किया जिसमें उनके पति श्री संजय खन्ना पूर्ण सहयोग करते चले आ रहे हैं श्रीमती खन्ना उन्होंने एंबेसडर कार जो कि हिंदुस्तान मोटर्स की है उसकी डीलरशिप और सोनालिका ट्रैक्टर्स की डीलरशिप फिर इसके बाद महिंद्रा फर्स्ट चॉइस महिंद्रा एवं महिंद्रा गाड़ियों का अधिकृत सर्विस सेंटर एसएम मोटर्स का संचालन करते हुए वर्तमान में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कई बड़े ब्रांड के साथ कार्य कर सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। श्रीमती खन्ना की दोनों बेटियां सुश्री  निकिता  खन्ना और इशिता खन्ना उन्हें अपना रोल मॉडल मानती हैं अभी श्रीमती खन्ना ने  महिंद्रा के साथ पर्यावरण के क्षेत्र में और जल संरक्षण के क्षेत्र में एक नया कार्य प्रारंभ किया है इस कार्यक्रम के तहत गाड़ियों की वॉशिंग बिना पानी खर्च किए की जा सकती है पूर्व में गाड़ी की वाशिंग करने में लगभग ढाई सौ लीटर पानी खर्च होता था वही उससे प्रदूषण भी फैलता था लेकिन अब एसएम ऑटो सेंटर द्वारा महिंद्रा के साथ पर्यावरण और जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य प्रारंभ कर दिया है अब कोई भी कार गाड़ी 1 लीटर पानी में वाश की जा रही है वहीं इन गाड़ियों की चमक पहले के वाशिंग सिस्टम से जायदा स्वच्छ चमकदार और सुरक्षित तरीके से हो रही है। अपने व्यवसाय को आगे गति देते हुए श्रीमती कविता खन्ना ने पर्यटकों को खास अनुभव  प्रदान करने के लिए रमणीय स्थल माहेश्वर के पास होटल का संचालन भी शुरू कर दिया है श्रीमती खन्ना ने बताया कि उनकी दोनों बेटियों ने उन्हें बहुत ही गौरवान्वित किया है बेटियों के लिए उन्होंने उनके सपनों को पूरा करने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी है दोनों बेटियां निकिता और इशिता खन्ना ने अपने जीवन मैं संघर्ष किया है और अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर वह मुश्किल पार की है जिससे वह आज कामयाबी हासिल कर रही है। श्रीमती  खन्ना कि छोटी बेटी इशिता खन्ना ने संगीत  के क्षेत्र में कई मुकाम हासिल किए हैं वहीं उन्होंने डिबेटिंग सोसाइटी में भी कई पदक हासिल किए हैं हाल ही में  इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस मैं उनका पेपर  ऑस्ट्रेलिया में सौरवन यूनिवर्सिटी मैं चयनित हुआ है उन्होंने क्लेट क्वालीफाई कर हिदायतुल्लाह लॉ विश्वविद्यालय रायपुर से law कंपलीट किया एवं वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ मंत्रालय में लीगल एडवाइजर का कार्य कर रही हैं श्रीमती खन्ना की बड़ी बेटी सुश्री  निकिता ने भी अपनी मां की तरह ही भोपाल का नाम देश के अन्य शहरों में रोशन किया है सुश्री निकिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में टॉप पोजीशन हासिल की है और साथ ही दिल्ली के प्रतिष्ठित इंद्रप्रस्थ कॉलेज में ऑलराउंडर बेस्ट स्टूडेंट का खिताब भी अर्जित किया है उन्होंने दिल्ली के जेएनयू से पॉलिटिकल साइंस एवं इंटरनेशनल रिलेशनशिप मैं मास्टर की है वही सुश्री निकिता ने कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड अपने नाम किए हैं। उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पेपर चयनित हुए हैं अंतर्राष्ट्रीय गोल्डन की सोसाइटी में सोशल अफेयर मॉरीशस में ग्लोबल इंटर  प्रेन्ययोर प्रोग्राम में स्टूडेंट यूनियन इंटरशिप मैं सांस्कृतिक कार्यों के लिए चयनित वहीं डायरेक्टर ऑफ एशिया पेसिफिक कम्युनिटी सर्विस द्वारा भी पुरस्कृत किया गया है। साथ में हेड क्वार्टर न्यूयॉर्क में 12वीं यूथ असेंबली यूनाइटेड नेशन के लिए चयनित हुई हैं वर्तमान में वे यूनिसेफ के साथ कार्य कर रही हैं। दोनों बेटियों के साथ ही श्रीमती कविता खन्ना ने सामाजिक कार्यों में अपना बहुत बहुत योगदान दिया है गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में उन्होंने दो हजार से अधिक पौधरोपण का कार्य जहां किया है वहीं पर्यावरण को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए भी अपना योगदान दिया है लायंस क्लब ने उन्हें जोन चेयरमैन व चेयर पर्सन भी बनाया इस दौरान उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने समाजसेवा के लिए  सम्मानित भी किया। पूर्व राज्यपाल श्री बलराम जाखड़ ने भी उनकी समाज सेवा को देखते हुए इन्हें सम्मानित किया है श्रीमती खन्ना गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन में भी महिला एग्जीक्यूटिव  मेंबर इलेक्ट हुई साथ ही इंडस्ट्रियल एसोसिएशन में प्रेसिडेंट भी रही वही पंजाबी समाज में महिला विंग की सचिव भी वह नियुक्त रही है जिसमें उनका कार्यकाल बहुत ही सुंदर और सराहनीय रहा है श्रीमती खन्ना कंजूमर काउंसिल मैं सचिव के रूप में कार्यरत हैं।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया