ग्रामीण आजीविका मिशन एवं डिप्लोमा धारी कर्मचारी और मनरेगा के कर्मचारी को ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री से मिले , 8% राहत देने के निर्देश की घोषणा- लीलाधर अहिरवार
आज मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारी अधिकारी संघ व मनरेगा व grs संघ के संयुक्त आह्वान पर भोपाल में मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री कमलेश्वर पटेल बंगले पर माँगो के निराकरण हेतु विभिन्न पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो की संख्या में कमचारी उसके बाद देर शाम मंत्री ने बल्लभ भवन में आमंत्रण कर बुलाया करीब 8 बजे रात्रि में मंत्री जी से मुलाकात हुई उनके साथ मे मिशन की मुख्यकार्यपालन अधिकारी मौजूद थी इस दौरान नवीन नीति को संसोधित करने के साथ साथ ब्लॉक स्तरीय अमले का पदनाम परिवर्तन किए जाने के साथ ही 8% महंगाई भत्ते की फाइल पर आज ही हस्ताक्षर किए और सीइओ को निर्देशित किया कि 8 प्रतिशत के आदेश कल ही जारी कर दो ताकि होली के पहले इन सभी को राहत मिल जाये। साथ ही जल्द ही नीति में बदलाव करने हेतु कहा गया एवं इस वर्ष के अनुबंध पूर्व की भांति जारी करने हेतु निर्दश दिये ।आज के प्रतिनिधि मंडल में आजीविका मिशन कर्मचारी अधिकारी संघ की और से लीलाधर अहिरवार संघ के सचिव दुर्गेश सिंह ठाकुर ,कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा, रायसेन जिला अध्यक्ष सुधीर सोनी, विदिशा जिला अध्यक्ष सूरज साहू सहित पूरी टीम, दतिया जिला अध्यक्ष नीराजकान्त उपाध्याय, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य श्री किरण कठाने,सीहोर से जितेंद्र सिंह दांगी, रामबाबू यादव, खरगोन जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र दुबे, नरसिहपुर से ड्रा अखलेश सिंह,अन्य सक्रिय साथी शामिल रहे।आपका साथी लीलाधर अहिरवार प्रदेश अध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारी अधिकारी संघ।
आज मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारी अधिकारी संघ व मनरेगा व grs संघ के संयुक्त आह्वान पर भोपाल में मंत्री पंचायत एवं do ग्रामीण विकास विभाग श्री कमलेश्वर पटेल जी के बंगले पर माँगो के निराकरण हेतु विभिन्न पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो की संख्या में पहुँचे उसके बाद देर शाम माननीय मंत्री ने जी बल्लभ भवन में आमंत्रण कर बुलाया करीब 8 बजे रात्रि में माननीय मंत्री जी से मुलाकात हुई उनके साथ मे मिशन की मुख्यकार्यपालन अधिकारी महोदया मौजूद थी इस दौरान नवीन नीति को संसोधित करने के साथ साथ ब्लॉक स्तरीय अमले का पदनाम परिवर्तन किए जाने के साथ ही 8% महंगाई भत्ते की फाइल पर आज ही हस्ताक्षर किए और सीईओ महोदया को निर्देशित किया कि 8प्रतिशत के आदेश कल ही जारी कर दो ताकि होली के पहले इन सभी को राहत मिल जाये साथ ही जल्द ही नीति में बदलाव करने हेतु कहा गया एवं इस वर्ष के अनुबंध पूर्व की भांति जारी करने हेतु निर्देश दिये आज के प्रतिनिधि मंडल में आजीविका मिशन कर्मचारी अधिकारी संघ की और से में स्वयं व संघ के सचिव दुर्गेश सिंह ठाकुर ,कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा, रायसेन जिला अध्यक्ष सुधीर सोनी, विदिशा जिला अध्यक्ष सूरज साहू सहित पूरी टीम, दतिया जिला अध्यक्ष नीराजकान्त उपाध्याय, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य श्री किरण कठाने,सीहोर से जितेंद्र सिंह दांगी, रामबाबू यादव, खरगोन जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र दुबे, नरसिहपुर से ड्रा अखलेश सिंह,अन्य सक्रिय साथी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment